छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

मालखरौदा में किसान से 13 लाख की धान खरीदी कर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार,IPS अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिले की पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने सक्रिय

मालखरौदा में किसान से 13 लाख की धान खरीदी कर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार,IPS अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिले की पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने सक्रिय Console Corptech
मालखरौदा पुलिस ने किया धान खरीदी कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार
मालखरौदा में किसान से 13 लाख की धान खरीदी कर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार,IPS अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिले की पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने सक्रिय Console Corptech
मालखरौदा पुलिस ने किया फेसबुक पर बालक-बालिकाओं के अश्लील वीडियो अपलोड एवं वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

किसानों का धान खरीदी कर कर दी धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

सक्ति-थाना मालखरौदा जिला सक्ति छग अपराध क्रमांक 211/2024 धारा 420 भादवि में किसानो का धान खरीदी कर ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी कर फरार आरोपी गिरफ्तार हुआ है एवम उसे , भेजा गया न्यायिक रिमांड पर,नाम आरोपी :-भगत राम रात्रे पिता धन्साय रात्रे उम्र 61 वर्ष साकिन नवागांव थाना मलखारोदा,मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिलीप कुमार गबेल पिता साधूराम गबेल उम्र 55 साल साकिन आडिल थाना मालखरौदा जिला सवत्ती छ.ग. दिनाक 21.06.24 को थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनाक के दौरान आरोपी भगत जम रात्रे साकिन नवागांव द्वारा प्रार्थी एवं 08 अन्य किसानो का डलवा फसल का कुल 1645 कट्टा धान कीमती 1283100/रू को नगद में खरीदने का सौदा कर ठगी कर बिकी का रकम नही देना तथा फरार हो जाने की रिपोर्ट पर आरोपी भगत राम रात्रे के विरूद्र द्वारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी की पता हालात की जानकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से) अति. पुलिस अधीक्षक ‘ सुश्री रमा पटेल, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर को अवगत कराकर उनके मार्ग दर्शन में पुलिस टीम तैयार फरार आरोपी भगत राम रात्रे पिता घनसाय रात्रे उम्र 61 साल साकिन नवागांव को दिनांक 05.07.2024 के 12.30 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। एवं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल, सउनि राधेश्याम राठौर, प्र.आर. 18 योगेश्वर बंजारे आर गोपाला भैना शिवगोपाल रात्रे एवं सायबर सेल पुलिस कार्यालय सक्ती का विशेष योगदान रहा

फेसबुक पर बालक/ बालिकाओं के अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार

सक्ति-थाना मालखरौदा जिला सक्ति अपराध कमांक 220/2024 धारा 67ए आईटी एक्ट के तहत नाबालिक बालक/बालिका का अश्लील विडियो को फेस बुक पर अपलोड कर वायरल करने वाले आरोपी गिरफ्तार भेजा गया न्यायिक रिमांड पर,नाम आरोपी :-चुरामणी चौहान पिता ईश्वर प्रसाद चौहान उम्र 23 साल साकिन परसाडीह थाना मालखरौदा जिला सक्ती छ.ग. है,मामले का विवरण इस प्रकार है कि सीसीपीडब्ल्यूसी योजना अंतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय के एन.सी.आरबी शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीप लाईन सीडी में विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित किये जा रहे अपराधों की जांच कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कार्यालय सवती से सायबर टीप लाईन प्राप्त होने पर जिसमे मोबाईल नम्बर 6260258500 का धारक द्वारा नाबालिक बालक/बालिका का अश्लील विडियो को फेस बुक पर वायरल करने वाले के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था तथा हालात की जानकारी पुलिस अधीक्षक अकिता शर्मा (भा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल, एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर को अवगत कराकर उनके मार्ग दर्शन में पुलिस टीम तैयार मोबाईल नम्बर 6260258500 का धारक आरोपी चुरामणी चौहान पिता ईश्वर प्रसाद चौहान उम्र 23 साल साकिन परसाडीह थाना मालखरीदा जिला सवती छ.ग. को दिनांक 05.07 2024 के 13.30 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। एवं आरोपी को न्यायिक रिमाड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल, उप निरीक्षक सी.पी. कवर आर सेतराम पटेल शिवगोपाल रात्रे एवं सायबर सेल पुलिस कार्यालय सक्ति का विशेष योगदान रहा।

Back to top button