छत्तीसगढ़राजनीतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

भाजपा ने व्यापारी सम्मेलन के बहाने व्यापारियों को दिलाया विश्वास- कहा हम हैं आपके साथ, छत्तीसगढ़ में 2023 में बनाएं भाजपा की सरकार, 18 जून को शक्ति में हुआ लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे 8 विधानसभा क्षेत्रों के व्यापारी

<em>भाजपा ने व्यापारी सम्मेलन के बहाने व्यापारियों को दिलाया विश्वास- कहा हम हैं आपके साथ, छत्तीसगढ़ में 2023 में बनाएं भाजपा की सरकार, 18 जून को शक्ति में हुआ लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे 8 विधानसभा क्षेत्रों के व्यापारी</em> Console Corptech
शक्ति में 18 जून को संपन्न भाजपा का लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन
<em>भाजपा ने व्यापारी सम्मेलन के बहाने व्यापारियों को दिलाया विश्वास- कहा हम हैं आपके साथ, छत्तीसगढ़ में 2023 में बनाएं भाजपा की सरकार, 18 जून को शक्ति में हुआ लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे 8 विधानसभा क्षेत्रों के व्यापारी</em> Console Corptech
शक्ति में 18 जून को संपन्न भाजपा का लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन

भाजपा ने व्यापारी सम्मेलन के बहाने व्यापारियों को दिलाया विश्वास- कहा हम हैं आपके साथ, छत्तीसगढ़ में 2023 में बनाएं भाजपा की सरकार, 18 जून को शक्ति में हुआ लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे 8 विधानसभा क्षेत्रों के व्यापारी

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश के विभिन्न वर्गों को साधना शुरू कर दिया है, तथा व्यापारी सम्मेलन के बहाने भाजपा जांजगीर-चांपा संसदीय क्षेत्र के व्यापारियों का एक दिवसीय सम्मेलन नवगठित शक्ति जिले के श्री राधाकृष्ण मंदिर सभागार में 18 जून की रात्रि आयोजित किया गया, कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं में छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लाभचंद बाफना, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगले, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले,भाजपा शक्ति जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल,पूर्व संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े, पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू, चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रांतीय उपाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल एवं रामअवतार अग्रवाल प्रमुख मंचस्थ थे

कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए जांजगीर-चांपा जिला भाजपा के उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने विस्तार पूर्वक कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए आगंतुक सभी व्यापारी बंधुओं का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का शुभारंभ जनसंघ के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर हुआ, तत्पश्चात आगंतुक वक्ताओं का स्वागत भाजपा जिला संगठन की ओर से किया गया तथा कार्यक्रम को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज व्यापारी वर्ग सदैव ईमानदारी के साथ अपना कार्य करता है, तथा केंद्र की मोदी सरकार ने भी व्यापारियों के हित के लिए विभिन्न काम किए हैं,एवं प्रदेश में डॉ रमन सिंह की सरकार ने भी सदैव व्यापारियों के हित के लिए काम किए, किंतु आज कांग्रेस की सरकार व्यापारियों को अपने वायदों के अनुरूप काम नहीं कर रही है, एवं मोदी जी ने भी केंद्रीय स्तर पर व्यापार से संबंधित नई योजनाएं प्रारंभ की है, जिसका हम सभी को लाभ लेना चाहिए, कार्यक्रम को विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,सांसद गुहाराम अजगले ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस सरकार में व्यापारी वर्ग की कोई सुनने वाला नहीं है, तथा भारतीय जनता पार्टी ने सदैव व्यापारियों की बातों को गंभीरतापूर्वक मानते हुए काम किया, लेकिन आज 2018 के बाद से प्रदेश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है, कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता रामअवतार अग्रवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि शक्ति जिले का व्यापारी वर्ग सदैव शांतिपूर्ण ढंग से एवं ईमानदारी के साथ अपना व्यापार करता रहा है, तथा हमारे व्यापारी हमेशा सहयोग की भावना के साथ काम करते हैं, एवं कोविड-19 काल में भी व्यापारियों ने जो सेवा भाव का परिचय दिया है वह अपने आपमें मिसाल है

बैठक के दौरान व्यापारियों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए साथ ही व्यापारियों ने भी अपने सुझाव दिए व्यापारी सम्मेलन में जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभा से सैकड़ों की संख्या में व्यापारी बंधु एवं पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, शक्ति जिले एवं जांजगीर-चांपा जिले के छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इन इंडस्ट्रीज एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा सदस्य मौजूद थे तथा आगंतुक व्यापारियों के सम्मान में रात्रि बहुत का भी आयोजन किया गया एवं सभी व्यापारियों का अभिनंदन/ स्वागत भी किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा शक्ति जिला, जांजगीर चांपा जिला, बलौदा बाजार- भाटापारा जिला संगठन के भी सभी पदाधिकारी,मोर्चा- प्रकोष्ठओं के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों का भी योगदान रहा

भाजपा के पहली बार चुनाव के पूर्व हुए इस लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन से व्यापारियों में भी उत्साह देखा गया तथा व्यापारियों ने कहा कि किसी राजनीतिक पार्टी द्वारा शुद्ध रूप से व्यापारियों का ऐसा सम्मेलन आयोजित करना निश्चित रूप से एक प्रशंसनीय प्रयास है, तथा सम्मेलनों के बहाने व्यापारी वर्ग की समस्याओं तथा क्षेत्र की समस्याओं से राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने का अवसर मिलता है, तथा आज व्यापारी सम्मेलन के बहाने भी आगंतुक भाजपा के बड़े नेताओं को समस्याओं की जानकारी दी गई है, तथा कुछ समस्याओं को लिखित में भी हमारे व्यापारिक संगठन की ओर से दिया जाएगा, जिससे आने वाले दिनों में व्यापारियों के हित में कार्य हो सके

प्रातिक्रिया दे

Back to top button