24 जून से शक्ति शहर में कांग्रेस कमेटी की होगी वार्ड वार बैठक, वार्डो में राजीव मितान क्लब के सदस्यों की भी होगी उपस्थिति, 18 जून को संपन्न बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, शहर अध्यक्ष त्रिलोकचंद ने कहा– विधानसभा के चुनाव में शहरी क्षेत्र से कांग्रेस रिकॉर्ड वोटों से करेगी जीत दर्ज
24 जून से शक्ति शहर में कांग्रेस कमेटी की होगी वार्ड वार बैठक, वार्डो में राजीव मितान क्लब के सदस्यों की भी होगी उपस्थिति, 18 जून को संपन्न बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शक्ति शहर कांग्रेस कमेटी ने भी 18 जून को स्थानीय हटरी धर्मशाला में एक बैठक आयोजित कर संगठनात्मक दृष्टिकोण से पार्टी के कार्यों को गति देने के लिए कार्य योजना बनाई, बैठक का आयोजन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू की अध्यक्षता में किया गया तथा बैठक में आने वाले दिनों में 24 जून से शक्ति नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में वार्डवार बैठकों का आयोजन करने तथा बैठकों में अधिक से अधिक संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को दी गई
साथ ही बैठक के दौरान नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में गठित राजीव मितान क्लब के सदस्यों की भी उपस्थिति इस बैठक में अनिवार्य रूप से करने का भी निर्णय लिया गया,तथा बैठक को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू ने कहा कि आने वाले नवंबर 2023 में विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं तथा हमें शक्ति शहर से कांग्रेस पार्टी को सभी 18 वार्डों में बूथ स्तर पर अपनी तैयारियों को गति देते हुए कार्य करना है, तथा आने वाले चुनाव में शक्ति शहर से कांग्रेस पार्टी अधिक से अधिक वोटों से जीत दर्ज करें इसकी चिंता हम सभी को करनी होगी वही बैठक के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरधर जायसवाल ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रत्येक वार्ड में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मजबूती के साथ अपने वार्डो में चुनावी दृष्टिकोण से अपनी तैयारियां रखें तथा हमें निरंतर वार्डों में जनसंपर्क कर हमारी बूथ कमेटियों को भी रिचार्ज करते हुए उन्हें मजबूत बनाना है,साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी शहरी क्षेत्र की जनता को निरंतर मिले इस दिशा में भी कार्य करना है
बैठक के दौरान शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आने वाले दिनों के लिए और कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई, 18 जून को संपन्न शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू, जिला उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवाड़ीन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरधर जायसवाल, श्रीमती गीता देवांगन, सुश्री अलका जायसवाल, अमीर अनिरुद्ध अग्रवाल, पार्षद गजाधर नान्हू यादव भाचा, श्रीमती विजया जायसवाल, भवानी प्रसाद तिवारी, नरेश अग्रवाल, कालू अग्रवाल श्रीमती खान सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे