छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

आईपीएस अंकिता के मार्गदर्शन में सजग एवं तत्पर शक्ति पुलिस- मानवता की मिसाल, शक्ति पुलिस-जिला सक्ति पुलिस का मानवीय व्यवहार बुजुर्ग महिला के घर जाकर किया पासपोर्ट वेरिफिकेशन, पुलिस ने गिरफ्तार किया जर्बदस्ती बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार

आईपीएस अंकिता के मार्गदर्शन में सजग एवं तत्पर शक्ति पुलिस- मानवता की मिसाल, शक्ति पुलिस-जिला सक्ति पुलिस का मानवीय व्यवहार बुजुर्ग महिला के घर जाकर किया पासपोर्ट वेरिफिकेशन, पुलिस ने गिरफ्तार किया जर्बदस्ती बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार Console Corptech
शक्ति शहर की बुजुर्ग महिला के घर जाकर पासपोर्ट का वेरिफिकेशन करते डीसीबी शाखा के कर्मचारी
आईपीएस अंकिता के मार्गदर्शन में सजग एवं तत्पर शक्ति पुलिस- मानवता की मिसाल, शक्ति पुलिस-जिला सक्ति पुलिस का मानवीय व्यवहार बुजुर्ग महिला के घर जाकर किया पासपोर्ट वेरिफिकेशन, पुलिस ने गिरफ्तार किया जर्बदस्ती बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार Console Corptech
जैजैपुर पुलिस ने किया जर्बदस्ती बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार

मानवता की मिसाल, शक्ति पुलिस-जिला सक्ति पुलिस का मानवीय व्यवहार बुजुर्ग महिला के घर जाकर किया पासपोर्ट वेरिफिकेशन, पुलिस ने गिरफ्तार किया जर्बदस्ती बलात्कार करने वाले आरोपी को  गिरफ्तार

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- सामान्य रूप से एक कहावत है कि पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने का काम करती है,तथा जन चर्चा यही रहती है कि पुलिस मानवता के मामले में अपनी भागीदारी कम ही दिखला पाती है, किंतु शक्ति जिले में पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में जहां शक्ति पुलिस पूरे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में मानवता के ऐसे अनेकों उदाहरण प्रस्तुत कर रही है, तथा जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जहां सभी पुलिस थानों के थाना प्रभारी भी अपने पुलिस मुखिया के निर्देशानुसार आए दिन मानवता की मिसाल बन रहे हैं, इसी श्रृंखला में पुलिस अधीक्षक सक्ति अंकिता शर्मा के निर्देशन में डीएसबी शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सक्ति में आमजन के सहायता के लिए ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र एवम् अन्य सेवाएं दी जा रही है ।सक्ति नगर की एक बुजुर्ग महिला जिसका पासपोर्ट वेरिफिकेशन किया जाना था जो महिला काफी बुजुर्ग एवम् आने जाने में असमर्थ होने से डीएसबी शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा बुजुर्ग महिला नजमा बेगम पति लाल मोहम्मद खान उम्र 75 वर्ष निवासी स्टेशन पारा सक्ति के निवास स्थान जाकर पासपोर्ट वेरिफिकेशन किया जाकर फाइल तत्काल पासपोर्ट कार्यालय रायपुर भेजा गया

जैजैपुर पुलिस ने किया जर्बदस्ती बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार

सक्ति-थाना जैजैपुर,जिला शक्ति के अंतर्गत जबरदस्ती बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आवेदिका पीडिता कोड ए दिनांक 28.06.2024को थाना उपस्थित आकर कमप्यूटराईज्ड आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की यह अनावेदकरामेश्वर प्रसाद चन्द्रा के घर मे मजदूरी पर काम करने जाती थी कि दिनांक घटना 02.06.2024 को भीकाम करने गयी थी जो घटना समय 08/00 बजे 09/00 बजे के मध्य अनावेदक ने पीडिता को अपनेकमरा मे काम करने को बुलाया तो पीडिता बोली क्या काम है। कहने पर अनावेदक जरूरी काम है,कहकर अपने कमरा मे बुलाया तथा पीडिता को जबरजस्ती अपने पलंग पर लेटाकर बलात्कार किया औरधमकी दिया की पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज कराओगी या अपने घर वालों को बताओगी तो जान से मार दूगांकी धमकी दिया एवं लगातार बलात्कार करता रहा और डरा धमका कर पीडिता को बाहर चलने को कहातो पीडिता बाहर जाने से मना किया तो अनावेदक ने गांव मे बदनाम करने की धमकी दिया पीडिता लोकलाज डर के कारण अनावेदक के साथ चली गयी अनावेदक ने इसे इंदौर मे किराये की मकान लेकर13-14 दिन तक लगातार बलात्कार करता रहा थाना जैजैपुर में अपराध क्रमांक 136/2024 धारा 376,506 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामला महिला से संबंधित होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा(रा. पु. से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा. पु. से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस ) शक्ति मनीष कुमार(रा. पु. से.) के द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का दिशा निर्देश दिया गया जिसके परिपालन में दिनांक 30,06,2024 को आरोपी का पता तलासकिया जो आरोपी रामेश्वर प्रसाद चन्द्रा उपस्थित मिले जिसे अभीरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करनास्वीकार किया जो आरोपी का कृत्य अपराध धारा का घटित करना पाए जाने से आज दिनांक 30,06,2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक निर्माण पर भेजा गया,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ललित चंद्रा के मार्गदर्शन में स. उ. नी. हरनारायण ताम्रकार, आर 140 अरुण चंद्रा, आर 294 दिनेश पटेल का सराहनीय योगदान रहा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button