


अग्रवाल सभा शक्ति की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक 25 जून को, आगामी कार्यक्रमों पर होगी चर्चा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-अग्रवाल सभा शक्ति की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक 25 जून को रात्रि 7:30 से हटरी धर्मशाला शक्ति में आयोजित की गई है, कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल करेंगे तथा उपरोक्त जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा शक्ति के सचिव कन्हैया गोयल ने बताया कि 25 जून को आयोजित बैठक में भगवान अग्रसेन जी की पूजा अर्चना के साथ,नवनियुक्त पदाधिकारी- सदस्यों का परिचय सत्र,अध्यक्ष उद्बोधन, आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा एवं निर्णय,अग्रवाल सभा शक्ति द्वारा शहर में बायोडाटा सेंटर स्थापित करने पर चर्चा एवं निर्णय, शक्ति रेलवे स्टेशन में जन सहयोग से स्थापित होने वाली तीनों पानी टंकी की प्रगति पर चर्चा सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी, अग्रवाल सभा शक्ति के सचिव कन्हैया गोयल ने नवगठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी- सदस्यों को इस बैठक में समय पर पहुंचने की अपील की है