छत्तीसगढ़ की जनता की जान से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरो के खिलाफ आंदोलन करेंगे रायपुर के कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल, कन्हैया ने कहा-मिलावटखोरों का स्वर्ग बना छत्तीसगढ़,मिलावट के कारण माँ के मन्दिर में घी की ज्योत जलाना हुआ बन्द
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- विश्वसनीय छत्तीसगढ़ नकली उत्पाद और मिलावटखोरी के चलते देश में अविश्वसनीय प्रदेश के रूप में अपनी पहचान बना रहा है । मिलावट का हाल यह है की नवरात्रि में माँ के मन्दिर में जलाई जाने वाली घी की ज्योत जलाना बन्द कर दिया गया है,नकली और मिलावट रोकने प्रदेश में कठोर कार्रवाई की सख्त जरूरत है,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल रायपुर ने उक्ताशय का बयान जारी करते हुए कहा की लगभग पूरे प्रदेश में मिलावटखोरो ने जाल फैला दिया है । प्रदेश में तमाम तरह के पान मसाले , खाद्य सामग्री , ड्राई फ्रूट , सौंदर्य प्रसाधन, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, मोबाइल के उपकरण,खाद ,बीज ,घी ,तेल ,खोवा ,दाल ,बेसन, मिक्चर ,मिर्च मसाले आदि सभी सामग्री का नकली और मिलावटी उत्पादन हो रहा है
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल रायपुर ने कहा है कि ऐसे मिलावटखोरों और नकली उत्पाद बनाने वालों को मदद देने के लिए प्रदेश में कानून को कड़ाई से लागू नही किया जा रहा है । सत्ता में बैठे लोगों और प्रशासन की मदद से प्रदेश के भोले भाले उपभोक्ताओं को ठगने के साथ ही बीमारी मुफ़्त में बांटी जा रही है,उन्होंने कहा की नकली घी के कारण मन्दिरो में घी की ज्योत जलाना बन्द हो गया है । आस्था के साथ खिलवाड़ की स्थिति यह है की उपवास में प्रयोग आने वाली वस्तुए भी शुद्ध नही रही । बच्चों का दूध पावडर भी नकली बड़े पैमाने में आ रहा है ,पोहा को साफ करने कीटनाशक दवाई मिलाने की जानकारी आ रही है, एक्सपायरी डेट के उत्पाद बिक रहे है , इन सबके बावजूद शासन प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नही किया जाना सीधे तौर पर नकली और मिलावटी उत्पादों को सरंक्षण दिए जाने का स्पष्ट उदाहरण है । उन्होंने कहा कि कुछ महीनो के अंतराल में कंपनियों की शिकायत पर नकली और मिलावटी उत्पाद बेचते हुए दुकानदारों को पकड़ा गया परंतु आज तक कभी भी नकली और मिलावटी उत्पाद के उत्पादनकर्ता या मूल सपयलयर को नहीं पकड़ा गया । मिलावट और नकली उत्पाद का धंधा करने वाले एक दो प्रतिशत कथित व्यापारियों के कारण पूरा व्यापारी समुदाय बदनाम होता है,प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने नकली और मिलावटी उत्पादों पर रोक लगाने ठोस कदम उठाकर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग करते हुए कहा की क्षेत्र की जनता के स्वास्थ से खिलवाड़ करने के खिलाफ जनआंदोलन किया जायेगा