छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर परिवार ने दी पूर्व जिला संघ चालक रामचंद्र थावाणी को श्रद्धांजलि, प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल ने कहा- संघ के कार्यो में पूरा जीवन समर्पित कर दिया रामा भैय्या ने, पूरे प्रदेश में है रामा भैया के निधन से शोक की लहर

शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर परिवार ने दी पूर्व जिला संघ चालक रामचंद्र थावाणी को श्रद्धांजलि, प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल ने कहा- संघ के कार्यो में पूरा जीवन समर्पित कर दिया रामा भैय्या ने

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

,सक्ति- सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिवार शक्ति ने 16 मई को एक बैठक आयोजित कर अविभाजित जांजगीर चाम्पा एवं शक्ति जिले के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संघ चालक रामचंद्र थावाणी रामा भैया के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी सहित प्राचार्य,प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल ने कहा कि रामा भैया ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यों में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया तथा वे एक अभिभावक के रूप में संघ के वट वृक्ष के रूप में जाने जाते थे एवं सदैव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में उन्होंने सक्रियता के साथ कार्य किया एवं हम सभी के वे प्रेरणा स्रोत मार्गदर्शक भी थे, रामअवतार अग्रवाल ने कहा कि आज जांजगीर चांपा एवम सक्ति जिले में रामा भैया का निधन संघ परिवार के लिए भी एक गहरी क्षति है एवं वे सदैव लोगों के लिए एक प्रेरणा बनकर प्रेरणा श्रोत बने रहेंगे, ज्ञात हो की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संघ चालक रामचंद्र थावाणी का निधन 15 मई को हो गया था, जिनका अंतिम संस्कार 16 मई को उनके गृह निवास चाम्पा में हुआ, उनके अंतिम संस्कार में काफी संख्या में संघ परिवार एवं भाजपा के पदाधिकारी शामिल हुए तथा सभी लोगों ने अपना गहरा दुख व्यक्त किया है, सरस्वती शिशु मंदिर मंदिर माध्यमिक विद्यालय शक्ति द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कपुरचंद्र अग्रवाल,कोषाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, सह व्यवस्थापक कन्हैया गोयल, कार्यकारिणी के सदस्य विनोद अग्रवाल, रमेश चंद्र अग्रवाल, डमरूधर देवांगन,चेतन साहू,विद्यालय के प्राचार्य पुरन गिरी गोस्वामी,प्रधानाचार्य बलदाऊ प्रसाद साहू उपस्थित रहे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button