छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्तीसामाजिक

अकलतरा की राधा कृष्ण महिला मंडल द्वारा 8 सितंबर को बिलासपुर के गणेश वाटिका में कराया जाएगा सामूहिक ऋषि पंचमी उद्यापन कार्यक्रम,अग्रिम पंजीयन करवारकर शामिल हो सकती हैं महिलाएं, अकलतरा से प्रारंभ हुए आयोजन का प्रदेश के विभिन्न शहरों में प्रतिवर्ष हो रहा श्रृंखलाबद्ध आयोजन

अकलतरा की राधा कृष्ण महिला मंडल द्वारा 8 सितंबर को बिलासपुर के गणेश वाटिका में कराया जाएगा सामूहिक ऋषि पंचमी उद्यापन कार्यक्रम,अग्रिम पंजीयन करवारकर शामिल हो सकती हैं महिलाएं, अकलतरा से प्रारंभ हुए आयोजन का प्रदेश के विभिन्न शहरों में प्रतिवर्ष हो रहा श्रृंखलाबद्ध आयोजन kshititech
बिलासपुर में 8 सितंबर को होगा सामूहिक ऋषि पंचमी उद्यापन कार्यक्रम

अकलतरा की राधा कृष्ण महिला मंडल द्वारा 8 सितंबर को बिलासपुर के गणेश वाटिका में कराया जाएगा सामूहिक ऋषि पंचमी उद्यापन कार्यक्रम,अग्रिम पंजीयन करवारकर शामिल हो सकती हैं महिलाएं, अकलतरा से प्रारंभ हुए आयोजन का प्रदेश के विभिन्न शहरों में प्रतिवर्ष हो रहा श्रृंखलाबद्ध आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- अकलतरा शहर की श्री राधा कृष्ण महिला मंडल द्वारा विगत वर्षों की भर्ती इस वर्ष भी आगामी दिनांक- 8 सितंबर 2024 को न्यायधानी बिलासपुर शहर के गणेश वाटिका में सामूहिक ऋषि पंचमी उद्यापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, तथा इस कार्यक्रम के लिए महिलाएं 5100/-रुपये का निर्धारण अग्रिम शुल्क देकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं ,उपरोक्त जानकारी देते हुए राधा कृष्ण महिला मंडल अकलतरा के सदस्यों ने बताया की अकलतरा, कोरबा, झारसुगुड़ा एवं खरसिया में सामूहिक एकादशी उद्यापन एवं सामूहिक ऋषि पंचमी उद्यापन की अपार सफलता के बाद छत्तीसगढ़ की न्याय धानी बिलासपुर शहर में विश्व विख्यात परम पूज्य पुनीत कृष्ण जी महाराज वृंदावन के परम सानिध्य में सामूहिक ऋषि पंचमी का उद्यापन 8 सितंबर 2024 को होगा, इस कार्यक्रम के लिए 5100/-रुपये की सहयोग राशि निश्चित की गई है, जो सखियां एवं भक्तगण उद्यापन करना चाहते हैं जल्द से जल्द संपर्क कर सकते है

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि नाम लिखवाने वाले यजमान को अपने नाम के साथ ही पूरे सहयोग राशि जमा करनी होंगी, यदि किसी कारणवश उद्यापन करने में असमर्थ है तो उनकी पूरी सहयोग राशि वापस कर दी जावेगी,नाम एवं राशि जमा करने के लिए संपर्क करें-8839629349,8168613091,7223046149,9977616711,9826025903 पर पंजीयन करवाए जा सकता है एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है

ज्ञात हो कि अकलतरा की श्री राधा कृष्ण महिला मंडल द्वारा उपरोक्त कार्य हेतु प्रदेश के अनेक शहरों में सफलतापूर्वक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ,तथा महिला मंडल के सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं, तथा अकलतरा शहर से प्रारंभ हुआ यह धार्मिक आयोजन आज एक विशाल रूप ले चुका है, तथा प्रत्येक वर्ष होने वाले इस आयोजन में जहां महिलाएं काफी संख्या में शामिल हो रही है तो वहीं 8 सितंबर को होने वाले आयोजन को लेकर भी बिलासपुर शहर में तैयारियां जोरों से चल रही है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button