अड़भार के कांग्रेस नेता ज्योतिष गर्ग बनाए गए जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग शक्ति जिले के उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष डॉ. टीकाराम कुर्रे ने करी नियुक्ति,ज्योतिष की नियुक्ति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष
सकती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नवगठित शक्ति जिले के नगर पंचायत अड़भार के विधायक प्रतिनिधि,वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवम सामाजिक कार्यकर्ता ज्योतिष गर्ग को जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग शक्ति जिले का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है,उपरोक्त नियुक्ति छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम,छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत तथा चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव के निर्देश पर अनुसूचित जाति विभाग छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष राजकुमार अंचल एवं शक्ति जिले के अध्यक्ष डॉ टीकाराम कुर्रे ने की है
ज्योतिष गर्ग को अनुसूचित जाति विभाग शक्ति जिले का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वाराअनुसूचित जाति वर्ग के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं तथा विभिन्न कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार को भी गतिमिलने की बात कही है,तो वही नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं एवंजनप्रतिनिधियों ने भी ज्योतिषगर्ग की इस नियुक्ति पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं, वही ज्योतिष गर्ग ने भी कहा है कि कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग शक्ति जिला द्वारा उन्हें जो जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है,वे पूरी सजगता एवंतत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे एवं शक्ति जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को एकजुट कर कांग्रेस पार्टी तथा छत्तीसगढ़ की सरकार द्वाराचलाई जा रही योजनाओं की जानकारी पहुंचाएंगे एवंअनुसूचित जाति विभाग का संगठन भी सकती जिले में और अधिक मजबूत हो इस दिशा में कार्य करेंगे
उल्लेखित होकर ज्योतिष गर्ग वर्तमान में नगर पंचायत और बाढ़ के विधायक प्रतिनिधि तथा कांग्रेस नेता के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग नगर पंचायत अलवर की कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष अतुल के नेतृत्व में नगर पंचायत क्षेत्र में विगत 4 वर्षों से निरंतर तेजी के साथ विकास के काम हो रहे हैं