छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बाराद्वार का तस्कर जैजैपुर पुलिस के चढ़ा हत्थे, एसपी अंकिता के निर्देशन में टीआई ललित चंद्रा की कार्रवाई

शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बाराद्वार का तस्कर जैजैपुर पुलिस के चढ़ा हत्थे, एसपी अंकिता के निर्देशन में टीआई ललित चंद्रा की कार्रवाई kshititech
पुलिस की गिरफ्तार में शराब तस्कर

शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बाराद्वार का तस्कर जैजैपुर पुलिस के चढ़ा हत्थे, एसपी अंकिता के निर्देशन में टीआई ललित चंद्रा की कार्रवाई

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-बाराद्वार थाना क्षेत्र का शराब तस्कर जैजैपुर में पकड़ा गया है,10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब तस्करी करते 01 आरोपी गिरफ्तार हुआ है, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री एवम तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिये गये है, जिसके परिपालन में दिनाक 06.04. 2024 को मुखबिर सूचना पर ग्राम नंदेली बस स्टैंड में शराब रेड कार्यवाही किया गया जहां आरोपी जितेंद्र कुमार नारंग पिता देव राज नारंग उम्र 23 साल साकिन छीतापड़रिया थाना बाराद्वार के द्वारा अपने मोटर साइकिल लाल काला रंग के बजाज पल्सर में अवैध 10लीटर हाथ भट्ठी की बनी हुई कच्ची महुआ शराब कीमती 1000/– रूपये को परिवहन करते गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से दिनांक 06.04.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा के मार्गदर्शन में सहा. उप निरी. हरनारायण ताम्रकार, रोहित भारद्वाज, आर. दिनेश पटेल, अरुण चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button