बाबा श्याम का अनूठा दरबार- शक्ति के आशीर्वाद कार्यक्रम में सजा बाबा खाटू श्याम का दरबार, खाटू धाम के मोहन दास जी, श्याम सिंह जी चौहान रहे मौजूद, देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे श्याम प्रेमी, शक्ति के मांगेराम मानस अग्रवाल ने किया था आयोजन, अवसर था नन्हे- मुन्ने बच्चों के जन्मदिन का




बाबा श्याम का अनूठा दरबार- शक्ति के आशीर्वाद कार्यक्रम में सजा बाबा खाटू श्याम का दरबार, खाटू धाम के मोहन दास जी, श्याम सिंह जी चौहान रहे मौजूद, देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे श्याम प्रेमी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के श्याम प्रेमी मांगेराम अग्रवाल एवं मानस अग्रवाल द्वारा 4 अप्रैल को जिंदल प्लाजा के पीछे स्थित अपने निवास परिसर में आशीर्वाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था, मौका था मानस अग्रवाल के जुड़वा बच्चों के जन्मदिन का, तथा इस अवसर पर जहां बाबा श्याम का भव्य दरबार प्राकृतिक फूलों से सुसज्जित किया गया तो वहीं इस आशीर्वाद कार्यक्रम में आशीर्वाद देने के लिए खाटू धाम के प्रमुख मोहन दास जी महाराज एवं श्याम सिंह चौहान जी सहित देश के विभिन्न भजन सम्राट भी पहुंचे हुए थे, तथा कार्यक्रम में में जहां रात्रि 7:00 बजे से सुबह 5:00 तक श्याम प्रेमी भजनों का आनंद लेते रहे तो वहीं श्याम जी की आराधना में भी लोग मगन रहे वहीं इस कार्यक्रम में जहां माताएं, बहने, युवा भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे, तो वही आयोजक परिवार मांगेराम मानस अग्रवाल द्वारा भी सभी श्याम प्रेमियों का आभार व्यक्त किया गया तथा उपस्थित श्याम प्रेमियों ने भी मानस अग्रवाल के जुड़वा बच्चों को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कार्यक्रम की भव्यता को देखकर आयोजक परिवार द्वारा श्याम प्रेमियों के आवास एवं आवागमन की भी सुंदर व्यवस्था की गई थी, तथा पूरा शक्ति शहर श्याम नाम की धुन में गूंज उठा



