श्री धाम में होगी राम जी एवं हनुमान जी की आराधना- जांजगीर के प्रतिष्ठित खेमुका परिवार द्वारा श्री राम जानकी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान एवं महोत्सव तथा श्री राम नाम हरि संकीर्तन सप्ताह महायज्ञ का होगा आयोजन, जांजगीर के कुलीपोटा में स्थित है भव्य श्रीधाम, 12 अप्रैल से पूजा प्रारंभ होकर 26 अप्रैल तक होंगे धार्मिक आयोजन




जांजगीर के प्रतिष्ठित खेमुका परिवार द्वारा श्री राम जानकी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान एवं महोत्सव तथा श्री राम नाम हरि संकीर्तन सप्ताह महायज्ञ का होगा आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-नैला-जांजगीर शहर के प्रतिष्ठित खेमूका परिवार के बजरंग खेमूका, पुरुषोत्तम खेमुका एवं विष्णु खेमूका द्वारा आगामी 17 अप्रैल 2024 को श्री रामनवमी के पावन पर्व पर श्री राम जानकी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान एवं महोत्सव का भव्य आयोजन श्री सिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर श्री राम धाम कुलिपोटा जांजगीर में रखा गया है, 17 अप्रैल को होने वाले इस आयोजन को लेकर 12 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे कलश यात्रा निकलेगी एवं सुबह 9:00 बजे पंचांग एवं वेदी पूजन तथा दोपहर 12:15 बजे से जलाधिवास का कार्यक्रम होगा, 13 अप्रैल को धान्या धिवास सुबह 10:00 बजे, 14 अप्रैल को पुष्पा धीवास एवं फलाधिवास सुबह 10:30 बजे, 15 अप्रैल को घृताधीवास सुबह 10:00 बजे, 16 अप्रैल को कलश शिखर स्थापना सुबह 10:30 बजे एवं सैयाधीवास नगर भ्रमण,एवम शोभा यात्रा श्री राम मंदिर नैला से शाम 4:00 बजे निकलेगी
17 अप्रैल को रामनवमी के पावन पर्व पर श्री राम जानकी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा सुबह 10:35 बजे से 11:55 बजे तक होगी एवं पूर्णाहुति, महा आरती, ब्राह्मण भोज एवं प्रसाद वितरण भंडारा तथा भजन का कार्यक्रम दोपहर 1:00 से होगा एवं भजन-सत्संग कार्यक्रम इस पूरी अवधि में प्रतिदिन रात्रि 7:00 बजे से 9:00 बजे तक होगा, उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक परिवार के सदस्यों ने बताया कि 18 अप्रैल से 26 अप्रैल 2024 तक श्री राम नाम हरि संकीर्तन सप्ताह महायज्ञ का भी भव्य आयोजन किया गया है, जिसमें 18 अप्रैल दिन गुरुवार को अखंड राम नाम हरि कीर्तन सप्ताह प्रारंभ होगा, 23 अप्रैल को श्री हनुमान जयंती के पावन पर्व पर हनुमान जन्मोत्सव, 25 अप्रैल को कीर्तन समापन एवं हवन तथा 26 अप्रैल को सहस्त्र धारा तथा ब्राह्मण भोज का कार्यक्रम होगा
आयोजक परिवार ने बताया कि बाहर से आने वाले कीर्तन मंडलियों को वाहन किराया उनकी दूरी के आधार पर प्रदान किया जाएगा तथा अखंड राम नाम सप्ताह में उपस्थित सभी कीर्तन मंडलियों को आयोजन समिति की ओर से गायन योग्यता एवं वेशभूषा प्रस्तुतीकरण के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा, ज्ञात होगी कुलिपोटा स्थित श्री राम धाम के सेवादार खेमूका परिवार एवं समस्त क्षेत्र वासियों द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है
तथा कार्यक्रम का आयोजन परम पूज्य गुरुदेव गोस्वामी गोविंद बाबा, स्वामी यदुनंदन सरस्वती जी महाराज, आचार्य पवन कृष्ण गोस्वामी जी महाराज, गुरुदेव नित्यानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न होगा तथा इस श्री धाम के संस्थापक ब्रह्मलीन भगवती प्रसाद- पिस्ता देवी खेमुक़ा,ब्रह्मलीन श्री रामकुमार खेमुक़ा एवं ब्रह्मलीन एकरर्षानंद सरस्वती जी महाराज हैं, तथा आयोजक परिवार ने सभी धर्म प्रेमियों को इन समस्त कार्यक्रमों में सह परिवार शामिल होकर पुण्य का भागी बने का आग्रह किया है, तथा कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 9425534707, 94252 80030, 8319216493, 7000387440,81036 61010 पर संपर्क पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है

