छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

शक्ति के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने करी रेलवे डीआरएम एवं उच्चाधिकारियों से चर्चा, मामला सकरेली रेल फाटक को बंद करने का, ग्रामीणों की समस्याओं का स्थाई हल निकालने की कही बात, रेलवे प्रशासन ने जारी किया पत्र, कहा नहीं होगा बंद रेलवे फाटक

शक्ति के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने करी रेलवे डीआरएम एवं उच्चाधिकारियों से चर्चा, मामला सकरेली रेल फाटक को बंद करने का, ग्रामीणों की समस्याओं का स्थाई हल निकालने की कही बात, रेलवे प्रशासन ने जारी किया पत्र, कहा नहीं होगा बंद रेलवे फाटक kshititech
शक्ति के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू

शक्ति के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने करी रेलवे डीआरएम एवं उच्चाधिकारियों से चर्चा, मामला सकरेली रेल फाटक को बंद करने का

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक, जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव सहसंयोजक एवं प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चे के महामंत्री डॉक्टर खिलावन साहू ने दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे मंडल बिलासपुर के रेलवे डीआरएम एवं उच्च अधिकारियों से चर्चा कर शक्ति विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सकरेली रेल फाटक को बंद किए जाने के मामले को लेकर फोन पर चर्चा की है, तथा भाजपा बाराद्वार मंडल के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश साहू सहित ग्रामीणों ने पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू को सकरेली फाटक को बंद किए जाने से क्षेत्र के आम नागरिकों को एवं मवेशियों को भी आवागमन करने में सुविधा होने की जानकारी दी थी, जिस पर पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए सर्वप्रथम शक्ति कलेक्टर सहित रेलवे उच्च अधिकारियों से चर्चा की तथा क्षेत्रीय नागरिकों की समस्याओं से एवं उनकी जन भावनाओं से अवगत भी कराया जिस पर रेलवे उच्च अधिकारियों ने भी इस संबंध में सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है, तथा पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने कहा है कि जब तक सकरेली में नया अंडरग्राउंड ब्रिज का निर्माण नहीं हो जाता तब तक उपरोक्त फाटक को बंद ना किया जाए ज्ञात होगी सकरेली रेलवे ओवरब्रिज के चालू होने के बाद रेलवे प्रशासन ने सकरेली के पुराने फाटक को बंद करने का 1 अप्रैल से आदेश जारी कर दिया था तथा इस आदेश से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही थी

सकरेली फाटक को स्थायी रूप से बंद करने की प्रक्रिया स्थगित,सकरेली फाटक अभी नहीं होगी बंद

सक्ति- दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे मंडल बिलासपुर रेलवे प्रशासन द्वारा 1 अप्रैल 2024 को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि सड़क उपयोगकर्तायों की बेहतर सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु समपार फाटकों में रोड ओवरब्रिज/ अंडरपास का निर्माण के साथ वैकल्पिक सड़क मार्ग की व्यवस्था करने के पश्चात समपार फाटकों को बंद किया जा रहा है,इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बाराद्वार-सक्ति स्टेशनों के मध्य कि.मी. 646/17-19 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 326 (सकरेली फाटक) को सुरक्षागत कारणों से 01 अप्रैल 2024 (सोमवार) से सडक यातायात के लिये स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया था,कलेक्टर सक्ति से प्राप्त पत्र व स्थानीय लोगों की मांग के दृष्टिगत उक्त समपार को स्थायी रूप से बंद करने की प्रक्रिया को तत्काल स्थगित करने का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया है | अतः सकरेली समपार अभी बंद नहीं होगी

प्रातिक्रिया दे

Back to top button