

कलेक्टर अमृत विकास ने ली शक्ति जिले की स्वीप कोर कमेटी के महत्वपूर्ण बैठक, मतदान जागरूकता को लेकर बनी कार्य योजना, आने वाले दिनों में प्रशासन घर-घर जाएगा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर*
सक्ति-जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो की अध्यक्षता में जिला स्वीप कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने, निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता प्राप्त करने तथा स्वीप कार्ययोजना के तहत् मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने सभी विभागों के समन्वय के साथ जिले में शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप की गतिविधियों को त्योहार में शामिल करते हुए होली मिलन उत्सव व स्वच्छता अभियान चलाये जाने, युवाओ, महिलाओ, दिव्यांगजनों सहित सभी वर्गों को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता के लिए समस्त ब्लॉक में मैराथन दौड़, सायकल रैली , मतदान से संबंधित स्टॉल लगाने, रंगोली प्रतियोगिता व बुजुर्ग महिला मतदाता सम्मान, औद्योगिक केन्द्रों में श्रमिको के मध्य संवाद सेतु व शपथ, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रक्त दान शिविर में मतदान जागरूकता , शहर के विभिन्न उद्यानों में मतदान जागरूकता संदेश सहित नवाचार करने और जागरूकता की शपथ दिलाने कहा। कलेक्टर ने कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रो में विशेष रूप से मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदान का महत्त्व समझाने विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित करने के निर्देश दिये है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण सोम, सक्ती एसडीएम श्री के एस पैकरा, मालखरौदा एस डी एम श्री रूपेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सूरज सिंह राठौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री राधेश्याम साहू, निर्वाचन कार्यालय के श्री श्रवण गभेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे