कमलेश को मिल रहा अपार जन समर्थन- भाजपा प्रत्याशी कमलेश ने किया चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र का सघन जनसंपर्क, 20 मार्च को शक्ति विधानसभा क्षेत्र में करेंगी दौरा, शक्ति के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन भी भाजपा प्रत्याशी के साथ जुटे हैं जनसंपर्क अभियान में, विष्णु सरकार की योजनाओं से मतदाताओं में है उत्साह, 21 को जांजगीर में होगी भाजपा की लोकसभा स्तरीय मीडिया विभाग की बैठक, प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल लेंगे बैठक




भाजपा प्रत्याशी कमलेश ने किया चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र का सघन जनसंपर्क, 20 मार्च को शक्ति विधानसभा क्षेत्र में करेंगी दौरा, शक्ति के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन भी भाजपा प्रत्याशी के साथ जुटे हैं जनसंपर्क अभियान में
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े उम्मीदवार घोषित होने के बाद से ही पूरे लोकसभा क्षेत्र की आठो विधानसभा क्षेत्र में सघन दौरा कर रही हैं, तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश की एकमात्र अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित इस सीट पर रिकॉर्ड वोटो से जीत करने की जुगत में लगी भाजपा ने भी प्रदेश स्तर के बड़े नेताओं को यहां चुनावी अभियान में लगा दिया है, तथा कमलेश जांगड़े के जनसंपर्क अभियान में शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं लोकसभा क्षेत्र के सहसंयोजक डॉक्टर खिलावन साहू जी जान से जुटे हुए हैं, एवं खिलावन समर्थक भी इस पूरे जनसंपर्क को सफल बनाने में प्रतिदिन अपना कार्यक्रम तय कर रहे है,19 मार्च को चंद्रपुर विधानसभा अन्तर्गत विभिन्न ग्रामो में आयोजित कार्यक्रम में प्रत्याशी कमलेश जांगड़े सम्मिलित हुई,इस दौरान मतदाताओं सेसंवाद के माध्यम से उपस्थित जनमानस से अपनी बात कही एवं सभी देवतुल्य ग्रामवासियों और वरिष्ठजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया,इस दौरान सक्ती के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ,विधानसभा संयोजक नेतराम चंद्रा,सह संयोजक रंजीत सिंहअजगल्ले,भाजपा जिला उपाध्यक्ष पीताम्बर पटेल,पिछड़ावर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री कविशरण वर्मा ,मण्डल अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, आलोक पटेल, गौरीशंकर साहू सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
20 मार्च को शक्ति विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करेगी भाजपा प्रत्याशी जांगड़े
सक्ति- जांजगीर-चांपा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े 20 मार्च को शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों का दौरा करेंगी, उनके साथ लोकसभा के सहसंयोजक एवं पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन भी साथ रहेंगे, सारागांव मंडल विधानसभा सक्ती में दौरा एवं जनसंपर्क कार्यक्रम-पोड़ी कला सुबह 10:00 बजे,पोड़ी खुर्द ,हर्राभाठा 11:00 बजे,दारंग 12:00,बघौदा 01:00भदरा,02:00,सिवनी ( दोपहर भोजन)बालपुर 03:30,उच्चभिट्टी 04:30 कुरदा 05:30 महुदा 06:30 एवम सिवनी 07:30 बजे होंगा, भाजपा शक्ति विधानसभा क्षेत्र के जनसंपर्क अभियान में सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की भी अपील की गई है
भाजपा की लोकसभा स्तरीय मीडिया विभाग की बैठक 21 को जांजगीर में
सक्ती-भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा स्तरीय मीडिया विभाग,एवम सोशल मीडिया विभाग की बैठक जांजगीर जिला कार्यालय में आयोजित की गई है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा अंतर्गत सभी जिला की मीडिया,सोशल मीडिया विभाग की टीम एवम सभी विधानसभा के मीडिया की टीम,जांजगीर लोकसभा के सभी जिले के मीडिया प्रभारी एवम विधानसभा मीडिया की टीम की संयुक्त बैठक होगी, इस बैठक में जांजगीर लोकसभा के चुनाव प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे,यह बैठक दिनांक: 21 मार्च को समय: दोपहर 2 बजे स्थान-भाजपा कार्यालय जांजगीर में होंगी,उपरोक्त जानकारी लोकसभा मीडिया विभाग जिला सक्ती के धनंजय नामदेव एवम जिला जांजगीर के मनोज मिश्रा एवम पंकज अग्रवाल ने दी है

