शक्ति के हटरी धर्मशाला में हो रही शादी में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले को शक्ति पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी के पास से तीन मोबाइल बरामद
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- पुलिस थाना शक्ति के अंतर्गत शक्ति थाना टीआई विवेक शर्मा की सक्रियता से बारात घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी पकड़ा गया है,एवम उसके पास सेब3 मोबाइल बरामद किये गए है,आरोपी – आनद शर्मा पिता राजू शर्मा,19 वर्ष,निवासी बुधावारी बाजार, सक्ति है
पुलिस थाना शक्ति से मिली जानकारी के अनुसार घटना का विवरण इस प्रकार है की विगत दिनों क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सक्ति अंकिता शर्मा ने थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है, इसके लिए गस्त पेट्रोलिंग बढ़ने और संपत्ति संबंधी अपराध करने वालो की सूची तौर कर उनकी।चेकिंग के लिए हिदायत पुलिस अधीक्षिका के द्वारा दी गई है, एएसपी श्रीमती गायत्री सिंह को इसकी मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है।इसी तारतम्य में सक्ति पुलिस को।सूचना मिली की अग्रसेन धर्मशाला हटरी में एक वैवाहिक कार्यकर्म के दौरान मोबाइल चोरी हुए हैं, पुलिस ने तत्परता से पतासाजी करते हुए बुधवारी निवासी आनद शर्मा पिता राजू शर्मा को पकड़ा, जिसके पास से तीन मोबाइल बरामद हुए, जिनमे से एक मोबाइल प्रार्थी संदीप अग्रवाल का था और 2 मोबाइल को अन्यत्र जगह से चुराकर लाना पाया गया जिनका सिम निकाल कर चोर ने फेंक दिया था।पुलिस ने मोबाइल बरामद करके चोर के विरुद्ध धारा 451,380 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे रिमांड पर जेल दाखिल किया है।बाकी दो मोबाइल के आईएमईआई नंबर से उनके बारे में पतासाजी की जा रही है
पुलिस अधीक्षक सक्ति अंकिता शर्मा ने क्षेत्र के निवासियों से चोरों के संबंध में सतर्कता बरतने और संदिग्धों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।साथ ही यह भी बताया है, की कोई कॉल करके केस के।संबंध में बात कर पैसे की मांग करे तो वो फर्जी कॉल होती हैं, उनके झांसे में।न आए,और पुलिस को सूचित करें,इस कारवाई में थाना सक्ति के प्रधान आरक्षक फलेंद्र मनहर,आरक्षक बृजकिशोर, दीपक बंजारे,जय नेताम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई