



सरकारी कॉलेज में हुआ मतदाता जागरूकता एवं NSS के बी प्रमाण पत्र परीक्षा कार्यक्रम का आयोजन,
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति में आज दिनांक 24 फरवरी 2024 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के लिए “बी प्रमाण पत्र ” परीक्षा आयोजित किया गया।बाह्य परीक्षक के रूप में प्रो पीतांबर राय (कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना) रामबाई कन्हैया लाल साहू महाविद्यालय हसौद आए हुए थे।कार्यक्रम का आरंभ प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े (कार्यक्रम आधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना) द्वारा समस्त स्टाफ और छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए किया गया । बाह्य परीक्षक प्रो पीतांबर राय ने समस्त छात्र छात्राओं को एनएसएस के लक्ष्य और उद्देश्य को बताते हुए कार्यक्रम में परीक्षा के लिए उपस्थित सभी को शुभकामना दी। प्रो महेंद्र यादव ने समस्त छात्र छात्राओं को वर्ष भर महाविद्यालय में निःस्वार्थ सेवा के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रो हेमपुष्पा चंद्रा (सहायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना) ने छात्र छात्राओं को अनुशासित रहने और सेवा भाव से काम करने के लिए बधाई दी
अंत में प्रो सोमेश कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सफलतापूर्वक कार्य करने के लिए समस्त छात्र छात्राओं और स्टाफ को धन्यवाद देते हुए सबका आभार व्यक्त किया और छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय में एक और कार्यक्रम आगामी लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम रखा गया था । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाए गए और समस्त प्रो द्वारा मतदाता को जागरूक करने के लिए प्रेरित किए। प्रो सोमेश कुमार घिटोडे (स्वीप नोडल अधिकारी)ने कहा की स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा सभी मतदाताओं को निडर और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया गया। जगह जगह नुक्कड़ नाटक और रैली निकला जाता है ताकि लोग अधिक से अधिक मतदान करे।यह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोजित किए जाते है।कार्यक्रम में उन्होंने सभी को मतदान अनिवार्य रूप से करने को कहा और लोकतंत्र मजबूत बनाने में अपना योगदान देने प्रेरित किया ।कार्यक्रम में प्रो ललित सिंह, प्रो हेमपुष्पा चंद्रा प्रो ऋतु पटेल प्रो महेंद्र यादव प्रो सीमा साहू प्रो ज्योति यादव प्रो संतोष जांगड़े प्रो हरिशंकर रजक प्रो यज्ञचरण राठिया प्रो पीतांबर राय और उमेंद इंद्रजीत,किशन,ज्योति, वीर सिंह,नंद कुमार सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे


