शक्ति में हुआ विकसित भारत- विकसित छत्तीसगढ़ के तहत कार्यक्रम, कलेक्टर नूपुर ने कहा- केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ देना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य, पूर्व विधायक खिलावन ने कहा- मोदी जी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ कर रहे कार्य, कलेक्टर नूपुर की मौजूदगी में 10 पीएम आवास का हुआ भूमि पूजन
शक्ति में हुआ विकसित भारत- विकसित छत्तीसगढ़ के तहत कार्यक्रम, कलेक्टर नूपुर ने कहा- केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ देना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य, पूर्व विधायक खिलावन ने कहा- मोदी जी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ कर रहे कार्य, कलेक्टर नूपुर की मौजूदगी में 10 पीएम आवास का हुआ भूमि पूजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल के खबर
सक्ति- केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन – जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय कार्यक्रम जे.एल.एन. कॉलेज मैदान सक्ती में आयोजित में किया गया। इसके साथ ही जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुनने बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं आम नागरिक शामिल हुए । इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा कर्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया गया। जिले में आयोजित कार्यक्रम स्थल में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित थे,विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल रूप से जुड़कर प्रदेश में 34 हजार 427 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इनमें 18 हजार 897 करोड़ रुपए की लागत वाली 9 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 15 हजार 530 करोड़ रुपए की एक परियोजना का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के विकास में छत्तीसगढ़ का विशेष योगदान है। विकसित छत्तीसगढ़ से ही विकसित भारत का सपना पूरा होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पास परिश्रमी किसान हैं। प्रतिभाशाली नौजवान हैं और प्रकृति का खजाना है। यहां विकसित होने की सारी संभावना मौजूद है। आज छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़ी लगभग 35 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इनमें कोयले से जुड़े, सौर ऊर्जा से जुड़े और कनेक्टिविटी से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट हैं। इनसे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर बनेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बहनों को महतारी वंदन योजना की बधाई देता हूँ इससे लाखों महिलाओं को लाभ होगा,मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 34 हजार 427 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे। इन परियोजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ को संवारने के हमारे महती प्रयासों को बल मिलेगा और विकसित भारत के प्रधानमंत्री के सपने को विकसित छत्तीसगढ़ बनाकर हम पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विभिन्न हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक योजनाओं की राशि भी भेंट की। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वार स्टॉल लगाकर आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं जानकारी दी गई और लाभान्वित किया गया,कलेक्टर एवं जिलादंदाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना और विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभिन्न लोगों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यक्रम में 4 मेडिकल सर्टिफिकेट, 70 ओ.पी.डी. , 52 सिकलिंग टेस्ट, 52 हिमोग्लोबिन टेस्ट, 52 हाइपरटेंसन स्क्रीनिंग और 52 डायबिटीज स्क्रीनिंग की गयी । खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के 228647 राशनकार्ड प्रचलित हैं जिनमे से 86% कार्डो का सत्यापन किया जा चुका है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज नवीनीकृत राशन कार्डो का विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में 254 राशनकार्डो का वितरण नगर पालिका सक्ती के माध्यम से किया गया,कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम में ग्राम सकरेली कला विकासखंड सक्ति के कुल 45 कृषको को सोइल हेल्थ कार्ड योजना के तहत सोइल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया l इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा विधानसभा जैजैपुर के अन्तर्गत कुल 22 और विधान सभा चंद्रपुर के अन्तर्गत कुल 16 सोइल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया l खरीफ 2024-25 हेतु 12 कृषको के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म भी जमा किया गया l जिलास्तरीय कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ.खिलावन साहू, पूर्व जिला भाजपा उपाध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, भाजपा ग्रामीण मंडल शक्ति अध्यक्ष प्रेमलाल पटेल, जिला मीडिया प्रभारी अरुण जोशी, जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर टुककु गबेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, अधिवक्ता चिरंजन पटेल, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव, जिला भाजपा मीडिया सह प्रभारी नारायण राठौर,अपर कलेक्टर, बीरेंद्र कुमार लाकड़ा, जिला पंचायत परियोजना निदेशक बी.पी.भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल. खरे सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
एलईडी टीवी के जरिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हुआ लाईव संबोधन
कार्यक्रम में एलईडी टीवी के जरिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लाईव संबोधन दिखाया गया। प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर छत्तीसगढ़वासियों को 34 हजार 427 करोड़ रूपए की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण- शिलान्यास कर विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी। उन्होंने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण यहां के गरीबों, युवाओं और महिलाओं के आर्थिक उन्नति एवं आधारभूत संरचना के विकास से होगा और इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए प्रदेश में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जा रहा है। निश्चित रूप से इसका लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को मिलगा।
मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की सौगात देने पर प्रधानमंत्री का जताया आभार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के लिए 34 हजार 427 करोड़ रूपए के 10 परियोजनाओं का सौगात देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि विकास के वादे के साथ छत्तीसगढ़ सरकार लगातार काम कर रही है। ‘‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’’ के माध्यम से विकास के नए युग का शुरूआत होगा।
सक्ती जिले में नवीन स्वीकृत पीएम आवास के कार्यों का भूमि पूजन कर किया गया शुभारम्भ,विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में विधि विधान से किया गया भूमि पूजन
सक्ति-केंद्र सरकार और राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के द्वारा जिले के पंचायत विभाग के परियोजना निदेशक सहित सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को बेहतर कार्य करने के लगातार निर्देश दिये जा रहे है। जिसके तहत विगत दिवस जिले के सभी जनपदों में नवीन स्वीकृत पीएम आवास के कार्यों का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया गया। जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत जाजंग में कलेक्टर श्रीमती पन्ना सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 36 आवास का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया गया। इसी प्रकार जनपद पंचायत जैजैपुर के ग्राम पंचायत देवरघटा में विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारीयों कर्मचारियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में 10 आवास प्रारम्भ किये गये। तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम सिंघरा में 4 हितग्राहियों का आवास निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने पंचायत विभाग के संबंधित अधिकारीयों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य गुणवत्ता पूर्ण और तेजी से करने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर जिलापंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार,टीकेश्वर गबेल, निर्मल सिन्हा, रामनरेश यादव, तसीलदार श्री विद्या भूषण साव, श्रीमती प्रीति पवार, अभियंता लेख बहादुर सहित सरपंच, सचिव ग्रामवासी और संबंधित हितग्राही उपस्थित थे