शक्ति के नेहरू कॉलेज मैदान में 24 फरवरी को होगा मोदी सरकार का विकसित भारत- विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम, हाउसिंग बोर्ड संभागीय कार्यालय में पड़े कर्मचारियों की तनख्वाह के लाले, प्लेसमेंट कर्मचारियों को दिया गया दो माह का भुगतान, हाउसिंग बोर्ड के निर्माण कार्यों में ठेकेदारों से मोटी कमीशन की रकम वसूल रहे अधिकारी


शक्ति के नेहरू कॉलेज मैदान में 24 फरवरी को होगा मोदी सरकार का विकसित भारत- विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम, हाउसिंग बोर्ड संभागीय कार्यालय में पड़े कर्मचारियों की तनख्वाह के लाले, प्लेसमेंट कर्मचारियों को दिया गया दो माह का भुगतान, हाउसिंग बोर्ड के निर्माण कार्यों में ठेकेदारों से मोटी कमीशन की रकम वसूल रहे अधिकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-छत्तीसगढ़ राज्य शासन के निर्देशनुसार विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम आज 24 फरवरी को जे.एल.एन कॉलेज ग्राउंड सक्ती में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पीएम संवाद के रूप में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से सीधे संवाद करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जे.एल.एन कॉलेज ग्राउंड सक्ती में सुबह 09:30 बजे से प्रारम्भ होगा। विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य सहित अन्य राज्यों के लाभार्थीयों से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा जनहितकारी योजनाओ का शिविर भी लगाया जायेगा। जिनमे प्रमुख रूप से मेडिकल बोर्ड, राजस्व, पशुधन विकास, के.सी.सी, खाद्य, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा कैंप लगाया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने कार्यक्रम के सुव्यवस्थित आयोजन के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी का संवाद आम जन सहजता से देख सुन सके इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाए की जा रही है
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के प्लेसमेंट कर्मचारियों के लंबित वेतन का हुआ भुगतान
सक्ति-कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार गृह निर्माण मंडल अंतर्गत कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों का 3 माह का वेतन लंबित था। जिसमे से कर्मचारियों को 2 माह का वेतन भुगतान कर दिया गया है एवं शेष वेतन भुगतान की कार्यवाही की जा रही है, ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवगठित शक्ति जिले में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के संभागीय कार्यालय की स्थापना की गई है,किंतु विडंबना है कि इस विभाग के कर्मचारियों का वेतन देने के लिए विभाग के पास पैसे नहीं है, जबकि विभाग आज शक्ति जिले में चल रहे करोड़ों रुपए के विभिन्न मदो से कार्यों में ठेकेदारों से एक मोटी कमीशन की रकम वसूल रहा है, तथा कर्मचारियों को तनख्वाह मिलने में परेशानी हो रही है, वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा शक्ति शहर के बुधवारी बाजार क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दौरान बड़े-बड़े होर्डिंग के माध्यम से करोड़ों रुपए के नए शॉपिंग कांप्लेक्स बनाने का सब्ज बाग दिखाया गया, किंतु प्रदेश में सत्ता पलटते ही वे होर्डिंग ही सारे गायब हो गए हैं, आखिरकार इन होर्डिंग का जिम्मेदार कौन है, स्थानीय नगर पालिका या छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब ये होर्डिंग लगाए गए थे तब यह बात कही जा रही थी कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के माध्यम से ऐसा भव्य शॉपिंग कंपलेक्स बनाया जाएगा एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ही इस शॉपिंग कंपलेक्स को प्रमोटर बिल्डर के तहत निर्माण करेगी