छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति के जेठा स्थित सरकारी कॉलेज में संपन्न हुआ पदार्थ दुर्व्यय जागरूकता कार्यक्रम, 76 विद्यार्थियों का हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शक्ति भी रहे मौजूद

शक्ति के जेठा स्थित सरकारी कॉलेज में संपन्न हुआ पदार्थ दुर्व्यय जागरूकता कार्यक्रम, 76 विद्यार्थियों का हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शक्ति भी रहे मौजूद Console Corptech
शासकीय महाविद्यालय में संपन्न कार्यक्रम

शक्ति के सरकारी कॉलेज में संपन्न हुआ पदार्थ दुर्व्यय जागरूकता कार्यक्रम, 76 विद्यार्थियों का हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शक्ति भी रहे मौजूद

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-शासकीय के के बी महाविद्यालय सक्ती के यूथ रेड क्रॉस विभाग, स्वास्थ्य विभाग सक्ति और यूनिसेफ़ एवं वी द पीपल फाउंडेशन के साथ, स्वयंसेवकों के लिए पदार्थ दुर्व्यय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन”–शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती के यूथ रेडक्रॉस विभाग और यूनिसेफ एवम वी द पीपल फाउंडेशन तथा स्वास्थ्य विभाग जिला सक्ती के संयुक्त तत्वाधान में दिनाक 10/02/2024 को महाविद्यालय के सभागार में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवम नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सुभारंभ समस्त अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। तत्पश्चात समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ के द्वारा स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी पी पाटले द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।यूथ रेड क्रॉस वॉलेन्टियर्स एवम विद्यार्थियों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से नशा मुक्ति के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया गया

तथा 76 विद्यार्थियों का जिला स्वास्थ विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता में पंकज कुमार बी कॉम प्रथम स्थान प्राप्त किया। वी द पीपल एवम यूनिसेफ के रिसोर्स पर्सन रमेश कासा ने कार्यक्रम में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता में युवाओं की भागीदारी को समझाया एवम रेड क्रॉस स्वयं सेवकों का ओरिएंटेशन नशा मुक्ति विषय पर किया। इसके पश्चात डॉ सूरज राठौर ने नशा से होने वाले दुष्प्रभाव से विद्यार्थियों को अवगत कराया। रेड क्रॉस वॉलंटियर मानसी सोनी द्वारा यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के उद्देश्य एवम स्थापना से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में यूनिसेफ एवम वी द पीपल फाउंडेशन के द्वारा सी एम् एच ओ सक्ती डॉ सूरज राठौर के करकमलों से रेड क्रॉस वॉल्यूटियर्स को टी शर्ट्स का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में रेड क्रॉस कार्यक्रम अधिकारी प्रो ऋतु पटेल द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन कर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रो ऋतु पटेल एवम यूनिसेफ जिला सलाहकार तोषित चौहान की अहम भूमिका रही। मंच का संचालन प्रो सोमेश कुमार घितोड़े एवम प्रो महेंद्र कुमार यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी पी पाटले, डॉ सूरज सिंह राठौर सी एम् एच ओ सक्ती एवम मेडिकल टीम जिला सक्ती, यूनिसेफ के रिसोर्स पर्सन श्री रमेश कसा, यूनिसेफ एवम वी द पीपल जिला सलाहकार तोषित चौहान, व्योम प्रकाश लहरे समाजसेवक, रेड क्रॉस कार्यक्रम अधिकारी प्रो ऋतु पटेल, सहा कार्यक्रम अधिकारी प्रो हेमपुष्पा चंद्रा एवम महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो शकुंतला राज, प्रो अजय देवांगन, प्रो ललित सिंह, प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े, अतिथि व्याख्याता महेंद्र यादव,सीमा साहू, हरिशंकर रजक, ज्योति यादव, यज्ञचरण राठिया एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button