छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

नशे पर पुलिस का अटैक- शराब विक्रेताओं पर डभरा पुलिस की कार्रवाई, नए एसपी के पदभार ग्रहण करते ही टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता से दो दिन में हुए अनेको मामले दर्ज, अब पुलिस लगाएगी नशे पर लगाम

नशे पर पुलिस का अटैक- शराब विक्रेताओं पर डभरा पुलिस की कार्रवाई, नए एसपी के पदभार ग्रहण करते ही टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता से दो दिन में हुए अनेको मामले दर्ज, अब पुलिस लगाएगी नशे पर लगाम kshititech
डभरा पुलिस की गिरफ्त में अवैध शराब विक्रेता का आरोपी

शराब विक्रेताओं पर डभरा पुलिस की कार्रवाई, नए एसपी के पदभार ग्रहण करते ही टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता से दो दिन में हुए अनेको मामले दर्ज

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिह (रा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में थाना डभरा द्वारा दिनांक 09.02.2024 को अपराध विवेचना एंव माईनर एक्ट की कार्यवाही के दौरान मुखवीर से सूचना मिला की ग्राम ओड़ेकेरा के डोलेश्वर राठिया पिता रूपलाल राठिया उम्र 30 वर्ष ग्राम ओडेकेरा के द्वारा एन्थेना पॉवर प्लांट मेन रोड किनारे कच्ची महुआ शराब बिकी करने हेतु रखे होने की सूचना पर हमराह स्टॉप के साथ मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही कर आरोपी डोलेश्वर राठिया पिता रूपलाल राठिया उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब हाथ भटठी का बना हुआ किमती 600/रु को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जो उक्त कृत्य आब. एक्ट. घटित होना पाये जाने से अपराध कमाक 38/2024 धारा 34(2) आब. एक्ट. कायम कर विवेचना मे कार्यवाही की गई,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र यादव के निर्देशन में प्र.आर. 387 फूलचंद फलागें एव स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button