



धूमधाम से मनाया गया शांकभरी जंयती उत्सव,सकरेली कलां के नवधा चौक में हुआ भव्य आयोजन,मां शांकभरी के आरती में शामिल हुए गांव से विशाल जनसमूह, सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी रोशन लाल पटेल रहे अतिथि के रूप में मौजूद
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-विगत दिवस ग्राम सकरेली कलां में मां शांकभरी जंयती बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिकों के द्वारा मां शांकभरी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर गांव में सुख समृद्धि की कामना की गई। गांव के पुराना नवधा चौक में यह भव्य आयोजन किया गया था। मां शांकभरी मरार पटेल समाज की अधिष्ठात्री देवी है। हर वर्ष पौष पूर्णिमा को जंयती मनाई जाती है
इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से शाकंभरी जंयती मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोशन लाल पटेल ने बताया कि पटेल समाज मुख्यतः शाक सब्जी की खेती करता है । माता शांकभरी ऐसे ही मेहनतकश पटेल समाज की अधिष्ठात्री देवी है। जिनकी कृपा हमेशा समाज पर रही है। पौष पूर्णिमा को भव्य आयोजन कर पूजा अर्चना कर आरती की जाती है। ग्राम की काफी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित होकर मां शांकभरी की आरती उतारी गई,इस आयोजन में ग्राम सकरेली कलां से मनोहर लाल पटेल, खिलावन, कमलेश, सुरेश, नेहरू, जगदीश , गंगाराम, देवप्रसाद कलेश सहित काफी संख्या में नागरिक उपस्थित थे



