छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

दत्तात्रेय मंदिर में भव्य रुप से मनाया जावेगा जयंति उत्सव, रायपुर में 19 से 28 दिसंबर तक हो रहा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन,ट्रस्ट अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल ने दी जानकारी

<em>दत्तात्रेय मंदिर में भव्य रुप से मनाया जावेगा जयंति उत्सव, रायपुर में 19 से 28 दिसंबर तक हो रहा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन</em>,ट्रस्ट अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल ने दी जानकारी Console Corptech
जयंती महोत्सव का आमंत्रण आप सभी धर्मप्रेमियों के लिए

*दत्तात्रेय मंदिर में भव्य रुप से मनाया जावेगा जयंति उत्सव, रायपुर में 19 से 28 दिसंबर तक हो रहा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-रायपुर ब्रम्हपुरी , पुरानी बस्ती स्थित प्राचीनतम दत्तात्रेय मंदिर में 19 से 28 दिसम्बर तक मनाए जा रहे दस दिवसीय दत्तात्रेय जयंति महोत्सव के तहत आज 26 दिसंबर को दत्तात्रेय जन्म जयंति उत्सव मनाया जावेगा जिसमें सुबह 9. बजे से रात्रि 11 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमे सुबह 9 बजे दत्त प्रभु , गुरु गोरखनाथ व भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक आचार्य पं. राजु शर्मा व पं. माधो प्रसाद पाठक सहित एकादश ब्रम्हाण के सस्वर रुद पाठ के साथ किया जावेगा , दौपहर 11 बजे सत्यनारायण कथा पूजन ,हवन आरती ,संध्या 6 बजे गुरु चरित पाठ ,दत्त प्रभु जन्म अध्याय का पठन पं सुबोध मनोहर पाण्डे द्वारा जन्म उत्सव ,भव्य आतिशबाज़ी महा आरती ,प्रसाद वितरण के पश्चात पश्चात भजन संध्या महाराष्ट्र मंडल की टीम मिले सुर हमारा द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा,हरिवल्लभ अग्रवाल, अध्यक्ष ट्रस्ट कमेटी ने सभी धर्म प्रेमियों को इस आयोजन में उपस्थित रहने का आग्रह किया है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button