



सरकारी कॉलेज जेठा के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में हुआ कृषि वैज्ञानिक का आगमन,रासेयो ने चलाया नशा मुक्ति अभियान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति के रासेयो इकाई का विशेष शिविरग्राम सकरेली में आयोजन के दूसरे दिन प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई फिर व्यायाम किया गया । छात्र छात्राओं द्वारा परियोजना कार्य में स्कूल कैंपस की साफ सफाई और क्यारी बनाकर पौधा रोपण किया गया ।दोपहर को बौद्धिक परिचर्चा में भूतपूर्व छात्र मुकेश लहरे ने सभी शिविरार्थी को अपना अनुभव बताया और प्रेरित किया ।प्रो यज्ञचरण राठिया ने हिंदी के विकास पर सबका ध्यान केंद्रित किया ।नशामुक्ति के लिए मिलजुल कर कार्य करने को कहा गया । प्रो हेमपुष्पा चंद्रा द्वारा नशामुक्त समाज के लिए युवा के भागीदारी पर विस्तार से चर्चा की गई सभी को नशामुक्त समाज के लिए अपना योगदान देने को कहा गया । प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें इसके लिए मार्गदर्शन दिया गया। प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े द्वारा सभी को नशामुक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान देने को कहा और इसकी शुरुआत अपने घर से करने को कहा गया ।।उन्होंने बुरी संगति से दूर रहने को कहा ।उन्होंने कहा की,जो रहीम उत्तम प्रकृति का करी सकत कुसंग चंदन विष वियापे नही लिपटे रहत भुजंग ।कृषि वैज्ञानिक डॉ चंद्रशेखर खरे ने कृषि पशुपालन और उद्यानिकी में कैरियर की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दिए।भारत सरकार की बहुत अच्छी योजनाओं के बारे में बताया गया ।सभी छात्र छात्राएं लाभान्वित हुए।रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरपंच अनिता खांडे और पांच शामिल हुए और नशामुक्ति पर नाटक प्रस्तुत किए ।उक्त कार्यक्रम में उमेद चौहान शिविर नायक और इंद्रजीत परियोजना प्रभारी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।सभी छात्र छात्राएं और सकरेली ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति के रासेयो इकाई का नशामुक्ति अभियान
सक्ति-शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर में नशामुक्ति अभियान चलाया गया।छात्र छात्राएं घर घर गली गली जाकर नशामुक्त समाज के लिए युवा की भागीदारी सुनिश्चित की।शिविर के चतुर्थ दिवस पर परियोजना कार्य में तालाब की पचरी की साफ सफाई की गई फिर हाई स्कूल सकरेली के प्रांगण की साफ सफाई की गई। मिडिल स्कूल कैंपस के नवीन भवन की साफ सफाई की गई।बौद्धिक परिचर्चा में मुख्य अतिथि डॉ बी डी जांगड़े (प्राचार्य शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा उपस्थित रहे। विशिष्ठ अतिथि में डॉ शकुन्तला राज,प्रो शत्रुघन अनंत, के डी वैष्णव आर निर्मलकर , प्रो ललित सिंह,मिडिलऔर प्राथमिक स्कूल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। डॉ बी डी जांगड़े द्वारा सभी को समरसता और शिक्षा के महत्व को संत कबीर, नानक ,गुरुघासीदास,बाबा साहब आंबेडकर आदि के विचारो कार्यों के माध्यम से सभी को अवगत कराया । प्रो अनंत द्वारा समय प्रबंधन के बारे में बताया गया। प्रो राज द्वारा संतुलित आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।जगदीश प्रसाद साहू प्रधान पाठक द्वारा सभी छात्र छात्राओं को प्रेरक उद्बोधन दिया गया और सभी को मिलजुल रहने और कार्यों को करने हेतु प्रेरित किया ।कार्यक्रम का संचालन प्रो हेमपुष्पा चंद्रा द्वारा किया गया और प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।स्वयं सेवकों द्वारा अनुशाशन का पालन किया जा रहा और समाज में नशामुक्ति के लिए जनजागरण किया जा रहा।शिविर नायक उमेंद चौहान और परियोजना प्रभारी इंद्रजीत ने यह जानकारी दी।






