



सारंगढ़ के समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल की अनुकरणीय पहल– भीषण गर्मी में एसबीआई के ग्राहकों को पिलाई शरबत एवं ठंडा पानी
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- प्रदेश के नवगठित जिले सारंगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी एवं विभिन्न संस्थाओं में सक्रिय रूप से कार्य करने वाले महेंद्र अग्रवाल द्वारा 30 मई को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की स्थापना के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में सारंगढ़ के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर इस भीषण गर्मी में आए बैंक के ग्राहकों को सम्मान पूर्वक शरबत एवं ठंडा पानी पिलाया तथा इस दौरान आगंतुक लोगों ने भी महेंद्र अग्रवाल के इस प्रयास की जहां प्रशंसा की
तो वही भीषण गर्मी में भारतीय स्टेट बैंक के बाहर आने वाले ग्राहकों के लिए कोई विशेष व्यवस्थाएं ना होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तथा सारंगढ़ के महेंद्र अग्रवाल निरंतर ऐसे सेवा कार्यों में सक्रिय रूप से काम करते नजर आते हैं, एवं उनकी सक्रियता प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं में देखने को मिलती है, जिसके चलते वे अनेकों बार विभिन्न मंचों पर सम्मानित भी हो चुके हैं,तथा महेंद्र अग्रवाल सारंगढ़ ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पूरे देश में वैश्य समाज के हित में काम करने वाली तथा रचनात्मक कार्यों को गति देने वाली संस्था है,जिसके आज 30 मई को स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं एवं इस संस्था के संस्थापक स्व.रामदास अग्रवाल दिल्ली के मार्गदर्शन में आज सभी सदस्य सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं, एवं स्वर्गीय रामदास जी अग्रवाल ने जो एक प्रेरणा वैश्य समाज को दी है आज समाज के बंधु उसे अनुसरण करते हुए आगे बढ़ रहे हैं





