20000 देवी भक्तों ने करी चंद्रहासिनी देवी की पदयात्रा, 25 सितंबर को शक्ति से निकली चंद्रपुर पदयात्रा का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत, श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति ने किया था आयोजन, पूरे छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी पदयात्रा है चंद्रपुर पदयात्रा




20000 देवी भक्तों ने करी चंद्रहासिनी देवी की पदयात्रा, 25 सितंबर को शक्ति से निकली चंद्रपुर पदयात्रा का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत, श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति ने किया था आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-सक्ति शहर में विगत लगातार 25 वर्षों से श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा मां चंद्रहासिनी देवी की पैदल पदयात्रा का आयोजन किया जाता है, इस वर्ष भी 25 सितंबर को शहर के महामाई दाई मंदिर से यह यात्रा ढोल बाजे एवं आतिशबाजी के साथ रवाना हुई, इस यात्रा में जहां जगह-जगह लोग जुड़ते चले गए तो वहीं यात्रा मार्ग में श्रद्धालु सेवा भावी लोगों ने पैदल यात्रा कर रहे यात्रियों का स्वागत किया तथा महामाई दाई में पूजा अर्चना के साथ ही रथ पर मां चंद्रहासिनी देवी सवार थी एवं शहर से निकलने पर लोगों ने माता रानी के जयकारे लगाते हुए हाथों में विजय ध्वज लिए हुए थे तथा इस कार्यक्रम का आयोजन श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति ने किया तथा यात्रा के साथ-साथ डीजे वाहन भी चल रहे थे एवं शक्ति से रवाना होने पर टेमर,अड़भार, भद्री चौक,धुरकोट, अमलडीहा, मिरौनी मोड जगह-जगह इस यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया अमलडीहा में अग्रवाल परिवार सहित विभिन्न सेवाभावी लोगों द्वारा जहां अस्थाई रूप से कैंप लगाकर पैदल यात्रियों की सेवा की गई तो उन्हें जलपान भी कराया गया एवं पूरी यात्रा के दौरान नवयुवक, माताएं,बहने, बच्चे, बूढ़े जवान सभी इस यात्रा में शामिल थे तथा मां चंद्रहासिनी देवी चंद्रपुर मंदिर पहुंचने पर सभी भक्तों ने संयुक्त रूप से माता रानी के दर्शन किए तथा पूरे क्षेत्र की समृद्धि एवं प्रगति की कामना की इस दौरान मंदिर समिति द्वारा भी पैदल यात्रियों के लिए विशेष सेवा की व्यवस्था की गई थी एवं चंद्रपुर शहर के अग्रसेन भवन में भी आगंतुक पैदल यात्रियों के लिए नाश्ता भोजन एवं आराम करने की भी व्यवस्था की गई थी तथा पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्यों का योगदान रहा तो वहीं समिति ने भी इस पूरे आयोजन में प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सेवाभावी लोगों का आभार व्यक्त किया है





