राजधानी रायपुर में होगा 15 वें राज्य स्तरीय विकलांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह का आयोजन, 22 दिसंबर को परिचय सम्मेलन, 16 फरवरी को होगा सामूहिक विवाह, विवाह के बाद प्रत्येक जोड़ो को शासन देगा 50000/- की प्रोत्साहन राशि, विकलांग चेतना परिषद सहित विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में होगा कार्यक्रम
राजधानी रायपुर में होगा 15 वें राज्य स्तरीय विकलांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह का आयोजन, 22 दिसंबर को परिचय सम्मेलन, 16 फरवरी को होगा सामूहिक विवाह
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद, छत्तीसगढ़ प्रांत,कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज-रायपुर, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच, सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम-रायपुर द्वारा संयुक्त रूप से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सभी जाति एवं पंथ के विकलांगों के लिए निःशुल्क 15वाँ राज्य स्तरीय विकलांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आशीर्वाद भवन बैरन बाजार रायपुर में किया गया है
*उपरोक्त कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल रायपुर ने बताया कि15 फरवरी 2025 दिन- शनिवार को अपरान्ह 4 बजे से मेहंदी रस्म होंगी,सामूहिक विवाह हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 10.02.2025 है एवम आशीर्वाद समारोह 16 फरवरी 2025, रविवार, शाम 4 बजे स्थान आशीर्वाद भवन, बैरन बाजार, रायपुर (छ.ग.) फोन: 0771-4042386 में होंगा एवम तय जोड़ों का पंजीयन स्थान-सत्येन्द्र अग्रवाल बिंदल ट्रेडर्स, ए-26, ऋषभ कॉम्पलेक्स, एम. जी. रोड, रायपुर.98271-61171,खेमराज बैद श्री विनय मित्र मंडल पचपेड़ी नाका, धमतरी रोड, रायपुर. 94255-13415,सुरेश मिश्रा कान्य कुब्ज ब्राम्हण समाज बैरन बाजार, रायपुर 94252-04324,नितेश अग्रवाल रायपुर सेन्ट्रल मारवाड़ी युवा मंच 116, समता आर्केड, समता कालोनी रायपुर. 79744-42355,प्रकाश सुरावधनीवार सिनियर सिटीजन वेलफेयर रायपुर,हेमन्त तिवारी कान्य कुब्ज ब्राम्हण समाज आशीर्वाद भवन, रायपुर. 9977559991,यशवंत सिन्हा नवागांव, धमतरी 91119-85787,पवन लोहिया डी 11, चंद्रा कॉलोनी, राजनांदगांव, 94252-40470 कन्हैया गोयल बुधवारी बाजार, सक्ती 70890-42412,बजरंग मितल सतीगुडी चौक, रायगढ़. 98930-42284,अनिल गोयल (अधिवक्ता) स्टेट बैंक के सामने, सूरजपुर. 94255-85181,डॉ. के. एस. बाजपेयी बाजपेयी नर्सिंग होम, अंबेडकर चौक, बलौदाबाजार,94255-24060,99777-37020,अशोक वालेचा आदर्श नगर, कांकेर 94252-59484,नरेश अग्रवाल नरेश ब्रदर्स, दरी रोड,कोरबा94252-24052,राजेशअग्रवाल राजेश सायकल स्टोर्स, शिवरीनारायण है
आयोजक संस्था के सदस्यो ने बताया कि परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए युवक की आयु 21 वर्ष एवं युवती की 18 वर्ष पूर्ण हो। विवाह के समय युवक युवती की आयु 45 वर्ष से अधिक न हो,सकलांग युवक-युवती भी शामिल हो सकते हैं, परंतु विवाह हेतु एक का विकलांग होना आवश्यक है। वर-वधू पक्ष से 10-10 व्यक्ति विवाह में शामिल हो सकते हैं। अपने पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन कर सकते हैं। प्रत्येक नवदंपत्ति को गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप दिया जावेगा। अपना वैवाहिक परिधान साथ में लायें। तलाकशुदा, परित्यक्त, न्यायालयीन अपराधिक प्रकरणों के आरोपी या सजायाप्ता अपनी स्थिति स्पष्ट करने का प्रमाण देवें। गलत सूचनाएं देना अपराध होगा,जोड़ों का पंजीयन 10 फरवरी 2025 तक उपरोक्त स्थानों पर होगा (बायोडाटा फार्म भी उपरोक्त स्थानों पर उपलब्ध है)। सभी प्रमाण पत्र व 3-3 फोटो पंजीयन स्थान पर जमा करें।प्रमाण पत्र विकलांगता (मेडिकल बोर्ड का), आयु (स्कूल या चिकित्सकीय जांच का या कोटवार सरपंच का), निवास, आय व जाति (तहसीलदार का) एवं आधार कार्ड होना चाहिए। अविवाहित होने का प्रमाण पत्र (सरपंच, पार्षद या राजपत्रित अधिकारी का) अवश्य साथ लावें।विवाह प्रोत्साहन राशि रु. 50,000/- हेतु जोड़ों को अपने जिले के समाज कल्याण विभाग में आवेदन करना होगा विवाहोपरांत प्रमाण पत्र एवं शासकीय आवेदन पत्र सत्येन्द्र अग्रवाल, बिंदल ट्रेडर्स, ए-26, ऋषभ काम्पलेक्स, एम. जी. रोड, रायपुर से प्राप्त करें,तय जोड़े 15 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे तक आशीर्वाद भवन, रायपुर अवश्य पहुंचे,विगत सामूहिक विवाहों के विवाहित जोड़े 16.02.2025 को आशीर्वाद भवन में आमंत्रित हैं। अपने आगमन की अग्रिम सूचना देवें। कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सम्पर्क सूत्र-सह-संयोजकः श्रीमती अनुसथा दुबे मो.: 94255-27647,सह-संयोजकः घनश्याम पोद्दार मो.:98261-60304,सह-संयोजकः राघवेन्द्र मिश्रा मो.: 70891-12722,संयोजकः वीरेन्द्र पांडे मो.:94255-07296,संयोजकः राजेश अग्रवाल मो.:98271-48833,राष्ट्रीय महामंत्रीः मदनमोहन अग्रवाल मो.: 94255-36246,मो.: 92000-91001 सह-संयोजकः रामगोपाल सैनी,प्रांतीय अध्यक्षः सत्येन्द्र अग्रवाल मो.:98271-61171,प्रांतीय महामंत्रीः संतोष तिवारी मो.: 93403-25553,प्रांतीय कोषाध्यक्षः पंकज अग्रवाल मो.: 98261-41138 से संपर्क पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है, एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांतीय कार्यालय का पता: ए-26, ऋषभ काम्पलेक्स, एम.जी. रोड, रायपुर (छ.ग.) फोन: 0771-2223854, 98271-61171,केन्द्रीय कार्यालय का पता – अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद, सीपत रोड, कोनी बाईपास, मोपका, बिलासपुर 495006 (छ.ग.) मोबा.: 94255-36246, 94252-20162 है, आयोजक संस्था के सदस्यों ने सभी विकलांग विवाह योग्य युवक- यूवतियों बंधुओ को इस परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है