102 महतारी एक्सप्रेस को कलेक्टर नूपुर एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव घनश्याम पांडेय ने किया रवाना, दिखाई हरी झंडी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सूरज राठौर भी रहे मौजूद
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 4 अक्टूबर को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय जेठा में 102 महतारी एक्सप्रेस को जिले की आईएएस कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ सूरज राठौर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता मनोज जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव घनश्याम पांडेय ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भी भेंट किया तथा शक्ति जिले में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी ली एवं पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार आज गांव एवं शहरों में जो जनकल्याणकारी कार्य कर रही है,उनका लाभ लोगों तक मिल सके एवं उन्होंने शक्ति कलेक्टर से जिले के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज जायसवाल में भी शक्ति कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना की सक्रियता एवं सजगता की प्रशंसा करते हुए उनके कुशल नेतृत्व में शक्ति जिले को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने की बात कही इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता महेश अग्रवाल भी मौजूद रहे