वक्ता मंच के वार्षिक समारोह में 100 बाल प्रतिभाएं सम्मानित,बच्चों के हौसलों को मिली नई उड़ान,पुरस्कार पाकर खिले चेहरे,संभाग के कमिश्नर महादेव कांवरे रहे मुख्य अतिथि




वक्ता मंच के वार्षिक समारोह में 100 बाल प्रतिभाएं सम्मानित,बच्चों के हौसलों को मिली नई उड़ान,पुरस्कार पाकर खिले चेहरे,संभाग के कमिश्नर महादेव कांवरे रहे मुख्य अतिथि
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रदेश की अग्रणी सामाजिक संस्था वक्ता मंच के वार्षिक समारोह के अवसर पर 100 बाल प्रतिभाओं का सम्मान किया गया l इन बच्चों को खेल, कला, संस्कृति, पढ़ाई, समाज सेवा,साहित्य, एवं विज्ञान के क्षेत्र में जारी विशिष्ट प्रयासों हेतु अभिनंदित किया गया l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि इनमें से अधिकांश बच्चे जिला, राज्य व अखिल भारतीय स्तर तक की स्पर्धाओं में प्रतिनिधित्व कर चुके है l समारोह के मुख्य अतिथि संभाग आयुक्त महादेव कांवरे थे l अध्यक्षता प्रख्यात संगीतज्ञ डॉ एम श्री राम मूर्ति ने की l विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ फिरोज खान, समाज सेवी डॉ धर्मवीर बघेल व नेहा टंडन शर्मा, कमिश्नर दिलीप वासनीकर तथा वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार धर द्विवेदी, पी के तिवारी एवं खेमेश्वर पुरी गोस्वामी सुशोभित थे l समारोह के दौरान बच्चों ने धुंआधार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया,अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का आयोजन बच्चों के आत्म सम्मान एवं देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है l यह सम्मान बच्चों की कड़ी मेहनत और प्रतिभा को मान्यता देता है जिससे वे और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित होते है l यह समारोह बच्चों की प्रतिभा को सामने लाता है और बच्चों के संपूर्ण विकास और समाज के प्रति उनके योगदान को स्वीकार करने का एक महत्वपूर्ण तरीका है l अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर बच्चों को सम्मानित किया गया
इन बच्चों का हुआ सम्मान
अनुष्का शर्मा- कचिपुड़ी नृत्य, सिद्धार्थ शर्मा -साहित्य, नीलांश मानिकपुरी – बैडमिंटन, खिलेश्वर गोयल – हॉकी, उन्नति शर्मा – कत्थक नृत्य,सुकृति शर्मा -शतरंज, लक्ष्मण देवांगन -विज्ञान प्रदर्शनी, अश्विका शर्मा -कत्थक, शाश्वती बैनर्जी – नृत्य, शालू सूर्या एवं भव्या सूर्या – बाल कवयित्री, अपेक्षा संघी -कत्थक, अवि कुमार साहू -कराते, खनक रघुटा -भरतनाट्यम, विजया श्री स्वामी -समाज सेवा, नय जैन – बास्केटबाल, कृदय होलधर – पुस्तक लेखन, अबीर लूथरा -तैराकी, अराध्या साहू -गायन सहित 100 बच्चों का सम्मान किया गया l सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे l अभिभावकों ने कहा कि इससे बच्चों के हौसलों को नए पंख लग जाएंगे और वे सफलता की नई उड़ान भरने स्वयं को तैयार करेंगे lआज के आयोजन में वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते, संयोजक शुभम साहू, प्रभारी विवेक बेहरा,सचिव मनीष अवस्थी, धनेश्वरी नारंग, ज्योति शुक्ला, यशवंत यदु ‘यश ‘, राजाराम रसिक, उत्तम देवहरे, हरिशंकर सोनी, खेमेश्वर पुरी गोस्वामी, हरिशंकर सोनी, पूर्णेश डडसेना, सी एल दुबे, दुष्यंत साहू, हेमलाल पटेल, विनय बाेपचे, मन्नूलाल यदु, एस एन जोशी, डॉ उदयभान चौहान, यतीश श्रीवास्तव, कमलेश साहू, अभिषेक श्रीवास्तव, विष्णु साहू, किरणलता वैद्य, मुकेश टिकरिहा, राजेंद्र रायपुरी, उमा स्वामी, भारती अग्रवाल, गोपा शर्मा, संजय देवांगन, प्रदीप साहू, शालू सूर्या, चेतन भारती सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे lसमारोह के द्वितीय सत्र में प्रदेश भर से उपस्थित वक्ता मंच के कार्यकर्ताओं ने इस वर्ष हेतु नई कार्य योजना तैयार की तथा संस्था के समाज व साहित्य सेवा के मिशन को अधिक विस्तारित करने हेतु नया रोड मैप तैयार किया l



