*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

अवैध महुआ शराब रखने वाले कारोबारी पर आबकारी विभाग की ताड़-बतोड़ कार्रवाई, डभरा वृत्त में प्रभारी कोमल सिंह सिदार के नेतृत्व में 10 लीटर अवैध महुआ शराब रखने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

अवैध महुआ शराब रखने वाले कारोबारी पर आबकारी विभाग की ताड़-बतोड़ कार्रवाई, डभरा वृत्त में प्रभारी कोमल सिंह सिदार के नेतृत्व में 10 लीटर अवैध महुआ शराब रखने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार kshititech
अवैध महुआ शराब रखने वाला आरोपी गिरफ्तार

अवैध महुआ शराब रखने वाले कारोबारी पर आबकारी विभाग की ताड़-बतोड़ कार्रवाई, डभरा वृत्त में प्रभारी कोमल सिंह सिदार के नेतृत्व में 10 लीटर अवैध महुआ शराब रखने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति जिले के डभरा वृत्त में प्रभारी कोमल सिंह सिदार के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा निरंतर अवैध महुआ शराब रखने वाले कारोबारियो पर ताड़ बतोड़ कार्रवाई की जा रही है, इसी श्रृंखला में 17 अप्रैल को कायम प्रकरण – 01 गिरफ्तार आरोपी – 01 जप्त मदिरा-10 ली महुआ शराब है,सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर और उपा. आब. स. उ. द. बिलासपुर श्री नोहर सिंह ठाकुर व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला के मार्गदर्शन में 17 अप्रैल को  शिकायत के आधार पर ग्राम खरकेना थाना डभरा निवासी रामकुमार बघेल पिता मोहना मंडल बघेल के रहवासी मकान की विधिवत् सूक्ष्मता से जांच करने पर मकान के कमरे से दो नग पारदर्शी प्लास्टिक की पन्नियों प्रत्येक में 05-05 लीटर भरी कुल मात्रा 10 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब बरामद होने से आब अधि की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया,उपरोक्त कार्रवाई में डभरा प्रभारी कोमल प्रसाद सिदार, आब मु आरक्षक पेट्रुस मिंज , आब आर संजीव भगत, आबकारी स्टाफ कमलेश यादव, भारती यादव , नगर सैनिक वीरेंद्र यादव का सराहनीय योगदान रहा ।

Back to top button