छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक 22 अगस्त को चंद्रपुर में, प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल की अध्यक्षता में होगी बैठक
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की अष्टम कार्यकारिणी की तृतीय बैठक चंद्रोदय का आयोजन आगामी दिनांक- 22 अगस्त 2024 दिन- गुरुवार को आदिशक्ति मां चंद्रहासिनी देवी की पवित्र नगरी चंद्रपुर से लगे जगदंबा वाटर पार्क परिसर में किया गया है, तथा उपरोक्त बैठक प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न होगी, उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश पदाधिकारीयो ने बताया कि 22 अगस्त को आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश में निवासरत अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारीयो,कार्यसमिति सदस्ययो, प्रदेश पदाधिकारीयो,कार्यकारिणी सदस्य, प्रांत के सभी वरिष्ठ सम्माननीय सदस्य एवं सभी शाखाओं से अध्यक्ष- सचिव सहित पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे
मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश पदाधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त बैठक के आयोजन को लेकर व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है, तथा मां चंद्रहासिनी देवी के मंदिर में दर्शन का भी कार्यक्रम रखा गया है,कार्यकारिणी की बैठक को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारीयो से व्यक्तिगत फोन के माध्यम से भी संपर्क कर उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है, वहीं प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल स्वयं इस कार्य में जुटे हुए हैं, एवं प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने भी सभी सम्माननीय सदस्यों से आग्रह किया है कि वे चंद्रपुर की इस बैठक में अवश्य पहुंचे
ज्ञात हो की चंद्रपुर में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में पूरे प्रदेश से लगभग 200 सदस्यों के पहुंचने की संभावना बताई जा रही है, एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की मारवाड़ी युवा मंच की शाखाओं एवं महिला शाखों से भी पदाधिकारी काफी संख्या में इस बैठक में पहुंचेंगे एवं चंद्रपुर शहर जो की मां चंद्रहंसिनी देवी की पवित्र नगरी है,एवं यहां दर्शन करने के लिए देश के अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचते हैं, एवं नवगठित शक्ति जिले का यह पहला ऐसा अवसर होगा जब प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक चंद्रपुर जैसी पवित्र धार्मिक स्थल पर होंगी