छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

अटल जी को स्मरण किया युवाओं ने– भाजपा नेता गोविंद देवांगन के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की पुण्यतिथि पर उप जेल शक्ति में हुआ फल- बिस्किट का वितरण, गोविंद देवांगन ने कहा- अटल जी ने बनाया छत्तीसगढ़ हम सभी हैं उनके आभारी, गोविंद ने कहा सर्व शिक्षा अभियान और प्रधानमंत्री सड़क योजना अटल जी की देंन

अटल जी को स्मरण किया युवाओं ने-- <em>भाजपा नेता गोविंद देवांगन के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की पुण्यतिथि पर उप जेल शक्ति में हुआ फल- बिस्किट का वितरण, गोविंद देवांगन ने कहा- अटल जी ने बनाया छत्तीसगढ़ हम सभी हैं उनके आभारी</em>, गोविंद ने कहा सर्व शिक्षा अभियान और प्रधानमंत्री सड़क योजना अटल जी की देंन kshititech
अटल जी की पुण्यतिथि पर 16 अगस्त को युवा पहुंचे उप जेल शक्ति
अटल जी को स्मरण किया युवाओं ने-- <em>भाजपा नेता गोविंद देवांगन के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की पुण्यतिथि पर उप जेल शक्ति में हुआ फल- बिस्किट का वितरण, गोविंद देवांगन ने कहा- अटल जी ने बनाया छत्तीसगढ़ हम सभी हैं उनके आभारी</em>, गोविंद ने कहा सर्व शिक्षा अभियान और प्रधानमंत्री सड़क योजना अटल जी की देंन kshititech
शक्ति के युवाओं ने दी 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
अटल जी को स्मरण किया युवाओं ने-- <em>भाजपा नेता गोविंद देवांगन के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की पुण्यतिथि पर उप जेल शक्ति में हुआ फल- बिस्किट का वितरण, गोविंद देवांगन ने कहा- अटल जी ने बनाया छत्तीसगढ़ हम सभी हैं उनके आभारी</em>, गोविंद ने कहा सर्व शिक्षा अभियान और प्रधानमंत्री सड़क योजना अटल जी की देंन kshititech
भाजपा नेता गोविंद देवांगन के नेतृत्व में युवाओं ने किया उप जेल शक्ति में फल एवं बिस्किट का वितरण

भाजपा नेता गोविंद देवांगन के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की पुण्यतिथि पर उप जेल शक्ति में हुआ फल- बिस्किट का वितरण, गोविंद देवांगन ने कहा- अटल जी ने बनाया छत्तीसगढ़ हम सभी हैं उनके आभारी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- 16 अगस्त को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि के मौके पर भाजपा नगर मंडल शक्ति के महामंत्री एवं देवांगन समाज के उपाध्यक्ष गोविंद देवांगन के नेतृत्व में युवाओं ने शक्ति के नंदेलीभाटा ही स्थित उप जेल में पहुंचकर फल एवं बिस्किट का वितरण किया, तो वही इस अवसर पर भाजपा नेता गोविंद देवांगन ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री रहते हुए अटल जी ने इस देश के विकास को नई गति दी

गोविंद देवांगन ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना अटल जी की देन है जिसके चलते आज हम ग्रामीण इलाकों में पक्की सड़कों पर चल पा रहे हैं, तथा अटल जी ने आज छत्तीसगढ़ राज्य बना कर हम सभी को नए राज्य का तोहफा दिया था जिसके लिए हम सदैव उनके आभारी रहेंगे, तथा अटल जी ने पूरे देश में सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत की जिसके कारण आज ग्रामीण इलाकों में एवं छोटे-छोटे गांव में भी स्कूलों की स्थापना हुई जिससे सर्व सुलभ शिक्षा की व्यवस्था को गति मिली, गोविंद देवांगन ने कहा कि अटल जी के योगदान को पूरा देश हमेशा याद रखेगा तथा उनकी आज पुण्यतिथि के मौके पर मैं पूरे क्षेत्र वासियों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन करता हूं

16 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि के मौके पर उप जेल नंदेलीभाटा शक्ति में आयोजित फल बिस्किट वितरण समारोह में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शक्ति के महामंत्री एवं देवांगन समाज के उपाध्यक्ष गोविंद देवांगन के साथ संजय कश्यप,प्रमेन्द्र सिंह ठाकुर, राजा सोनी,सूर्य प्रकाश गुप्ता, राजू सोनी,योगेश साहू, देवेश देवांगन सहित काफी संख्या में युवा मौजूद थे एवं इस अवसर पर उपजेल सकती के जेलर श्री भार्गव जी भी प्रमुख रूप से मौजूद थे

ठन गई! मौत से ठन गई!

जूझने का मेरा इरादा न था, मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था

रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई,
यों लगा ज़िन्दगी से बड़ी हो गई।

मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं।

मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ,
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूँ?…

भारत के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पितामह परम श्रद्धेय भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

अटल जी को स्मरण किया युवाओं ने-- <em>भाजपा नेता गोविंद देवांगन के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की पुण्यतिथि पर उप जेल शक्ति में हुआ फल- बिस्किट का वितरण, गोविंद देवांगन ने कहा- अटल जी ने बनाया छत्तीसगढ़ हम सभी हैं उनके आभारी</em>, गोविंद ने कहा सर्व शिक्षा अभियान और प्रधानमंत्री सड़क योजना अटल जी की देंन kshititech
भाजपा नेता गोविंद देवांगन के नेतृत्व में युवाओं ने किया उप जेल शक्ति में फल एवं बिस्किट का वितरण

प्रातिक्रिया दे

Back to top button