11 00/-रुपए में आप भी बन सकते हैं रेडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य,कलेक्ट्रेट में संपन्न बैठक में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा- अधिक से अधिक रेडक्रॉस सोसाइटी में बनाए जाएं सदस्य, शक्ति में साल 2003 से संचालित है रेडक्रॉस सोसाइटी, मानवता की सेवा में समर्पित है रेडक्रॉस
11 00/-रुपए में आप भी बन सकते हैं रेडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य,कलेक्ट्रेट में संपन्न बैठक में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा- अधिक से अधिक रेडक्रॉस सोसाइटी में बनाए जाएं सदस्य, शक्ति में साल 2003 से संचालित है रेडक्रॉस सोसाइटी
सक्ति छत्तीसगढ़ पर कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पहली बार रेडक्रॉस सोसायटी की सदस्यता को लेकर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, रेडक्रॉस सोसाइटी दशकों पूर्व से संचालित हो रही है, किंतु लोगों को रेडक्रॉस सोसायटी की सदस्यता कि जानकारी ही नही मिलती थी, नहीं इसकी कोई पारदर्शी ढंग से प्रक्रिया की जाती थी, किंतु नवगठित शक्ति जिले के गठन के बाद यहां पदस्थ आईएएस कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने रेडक्रॉस में आम नागरिकों की भी सहभागिता करने के उद्देश्य से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार प्रारंभ कर दिया है तथा विगत दिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने स्वयं जांजगीर-चांपा जिले में जाकर इसकी सदस्यता ग्रहण की थी
5 जून को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागार जेठा शक्ति में संपन्न बैठक में श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता मे जिला रेडक्रॉस सोसायटी गठन हेतु सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक प्रारंभ करने के पूर्व उड़ीसा के बालासोर में हुवे रेल दुर्घटना में दिवंगत लोगो के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और उसके बाद बैठक की कार्यवाही आरंभ की गई। रेड क्रॉस सोसायटी के बारे संक्षिप्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर ने कहा जिला में रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष जिला कलेक्टर और सचिव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में कार्य करते है, तथा समस्त विभागीय अधिकारीजनप्रतिनिधिगण ,समाज सेवक , मीडिया प्रतिनिधि, आमनागरिक या कोई भी व्यक्ति इस समिति की सदस्यता लें सकते हैं। कलेक्टर ने सभी जनप्रतिनिधी, समाजसेवी संगठन सहित सभी आम नागरिकों से जिला रेडक्रास सोसायटी में ज्यादा से ज्यादा सदस्यता लेने की अपील की। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी से जुड़कर मानव सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने की बात कही। कलेक्टर ने जिले में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए रेडक्रॉस की समस्त गतिविधियों का संचालन करने कहा
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार रेडक्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्यता के लिए 1100/- रुपए शुल्क निर्धारित है, तथा वार्षिक सदस्यता हेतु 300 रुपए शुल्क निर्धारित है। जूनियर रेडक्रॉस का गठन शासकीय या निजी स्कूल एवं कालेज में किया जाना है। स्कूल छात्र/ छात्राओ हेतु 50 रुपए शुल्क और कालेज छात्र छात्रा हेतु 100 सदस्यता शुल्क निर्धारित है। कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसायटी सक्ती द्वारा समस्त अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अधिक से अधिक लोगों को रेडक्रॉस सोसायटी की सदस्यता अभियान में जोड़ने हेतु प्रोत्साहित करने कहा गया। पूर्व से ही रेडक्रॉस सोसायटी सक्ती के आजीवन सदस्य डी.के. पाली द्वारा बताया गया की वर्ष 2003 एवं 2004 में सक्ती ब्लॉक में रेडक्रॉस सोसायटी का सफल संचालन किया जा रहा था तथा मानव सेवा हेतु रेडक्रास एंबुलेंस सेवा भी संचालित थी किंतु 2004 के बाद से इन कार्यों में इस क्षेत्र में प्रगति कम हुई है, जिसे फिर से गति देने की आवश्यकता है
अब नवीन जिला सक्ती बनने उपरांत रेडक्रॉस सोसायटी में सदस्यता अभियान चला कर रेडक्रॉस सोसायटी का सफल संचालन किया जाएगा। बैठक में सम्मिलित श्याम सुन्दर अग्रवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान से अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने की बात कही, तथा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि रेडक्रॉस के गठन का उद्देश्य ही मानवता की सेवा है तथा हम शक्ति जिले में अगर इस रेडक्रॉस सोसाइटी को बेहतर ढंग से संचालित कर सके तो निश्चित रूप से यह हम सभी की सफलता होगी,बैठक में उपस्थित पार्षद द्वारा रेडक्रॉस ब्लड बैंक संचालन हेतु बात रखा गया। बैठक में एसडीएम सुश्री दिव्या अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर रूपेंद्र पटेल, तहसीलदार मनमोहन सिंह ,पीडब्ल्यूडी एसडीओ राकेश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे