महिलाओं ने किया माता रानी का दीदार-बरपाली के शांति लक्ष्मी माता के मंदिर में पहुंची शक्ति की धर्म प्रेमी महिलाएं, देश का प्रसिद्ध मंदिर है माता शांति लक्ष्मी का, माता रानी के दर्शन मात्र से ही होती है मन्नते पूरी, मंदिर परिसर में था विशेष पूजा- अर्चना भजन का आयोजन




बरपाली के शांति लक्ष्मी माता के मंदिर में पहुंची शक्ति की धर्म प्रेमी महिलाएं, देश का प्रसिद्ध मंदिर है माता शांति लक्ष्मी का, माता रानी के दर्शन मात्र से ही होती है मन्नते पूरी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- 21 दिसंबर को शक्ति शहर की धर्म प्रेमी महिलाओं ने उड़ीसा के बरपाली में स्थित प्रसिद्ध माता शांति लक्ष्मी जी के मंदिर में जाकर मत्था टेका, तथा इस दौरान मंदिर परिसर में विशेष पूजा- अर्चना का आयोजन था जहां महिलाओं ने इस पूजा अर्चना तथा भजन कार्यक्रम में शामिल होकर माता रानी का दीदार किया, तो वहीं देश के प्रसिद्ध मंदिरों में माता शांति लक्ष्मी मंदिर बरपाली उड़ीसा है, जहां की प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में माता रानी के भक्त यहां दर्शन करने पहुंचते हैं
एवं शक्ति शहर से भी माता शांति लक्ष्मी के भक्त श्रीमती मीना देवी अग्रवाल, श्रीमती उषा अग्रवाल, श्रीमती माया देवी बंसल, श्रीमती सरोज गोयल, श्रीमती किरण देवी गोयल, श्रीमती मनीषा अग्रवाल, श्रीमती नरेश अग्रवाल, श्रीमती सुरेश अग्रवाल, श्रीमती मदन अग्रवाल,सुश्री शर्मा सहित काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी, तथा इस अवसर पर बरपाली उड़ीसा की मंदिर समिति द्वारा आगंतुक सभी धर्म प्रेमी महिलाओं का जहां स्वागत किया गया तो वहीं इस दौरान माता शांति लक्ष्मी के दर्शन करते हुए धर्म प्रेमी महिलाओं ने कहा कि हम सभी का यह सौभाग्य है की माता रानी के आज प्रत्यक्ष दर्शन का लाभ हम सभी को मिला है
. ज्ञात हो की उड़ीसा के बरपाली शहर में स्थित माता शांति लक्ष्मी मंदिर से जुड़ी मान्यताएं हैं कि इस मंदिर में माता रानी के दर्शन मात्र से ही एवं यहां मन्नतें मांगने से सारी मुरादे पूरी होती है, तो वहीं यहां अपनी पीड़ा लेकर आने वाले भक्त की भी सारी समस्याओं को माता रानी दूर करती है, इसी के चलते इस मंदिर की प्रसिद्ध दूर-दूर तक है एवं इस मंदिर का निर्माण जन सहयोग से किया गया है इस संबंध में शक्ति की धर्म प्रेमी महिला श्रीमती मीना अग्रवाल ने बताया कि उनका पूरा परिवार माता शांति लक्ष्मी जी का सेवक है, एवं वे अपने घर पर भी समय-समय पर माता शांति लक्ष्मी जी की विशेष पूजा- अर्चना का भी कार्यक्रम करते हैं,एवं माता रानी की कृपा से सदैव उनके परिवार पर उनका आशीर्वाद बना हुआ है, वही शक्ति की धर्म प्रेमी महिलाओं ने जहां संयुक्त रूप से माता रानी के दर्शन किये
