छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

हेल्पिंग हैंड्स की मदद से नवजात बिटिया को मिला नया जीवन– संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने किया बिटिया का नामकरण, विकास ने कहा- नवजात बच्ची से मिली है प्रेरणा, अतः इनका नाम भी होगा प्रेरणा, जन्म होते ही बच्ची की हालत हो गई थी नाजुक

<em>हेल्पिंग हैंड्स की मदद से नवजात बिटिया को मिला नया जीवन-- संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने किया बिटिया का नामकरण, विकास ने कहा- नवजात बच्ची से मिली है प्रेरणा, अतः इनका नाम भी होगा प्रेरणा</em>, जन्म होते ही बच्ची की हालत हो गई थी नाजुक kshititech
राजधानी रायपुर के चिकित्सालय में नवजात बच्ची के परिजनों के साथ हेल्पिंग हैंडस की टीम एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय
<em>हेल्पिंग हैंड्स की मदद से नवजात बिटिया को मिला नया जीवन-- संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने किया बिटिया का नामकरण, विकास ने कहा- नवजात बच्ची से मिली है प्रेरणा, अतः इनका नाम भी होगा प्रेरणा</em>, जन्म होते ही बच्ची की हालत हो गई थी नाजुक kshititech
राजधानी रायपुर के चिकित्सालय में नवजात बच्ची के परिजनों के साथ हेल्पिंग हैंडस की टीम एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

हेल्पिंग हैंड्स की मदद से नवजात बिटिया को मिला नया जीवन– संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने किया बिटिया का नामकरण, विकास ने कहा- नवजात बच्ची से मिली है प्रेरणा, अतः इनका नाम भी होगा प्रेरणा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- मात्र 7 दिन की बच्ची के लंग्स में दूध चले जाने से उसे ऑक्सीजन सपोर्ट में डालना पड़ा था,बच्ची की हालत बेहद नाजुक थी, पर कहते है ना भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, बच्ची के पिता हेल्पिंग हैंड्स तक पहचे, और हेल्पिंग हैंड्स की पूरी टीम लग गई सेवा कार्य में अपना फ़र्ज़ निभाने,आज बच्ची पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटी,इसी कड़ी में रायपुर विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय बच्ची से मिलने मेकाहारा पहुंचे एवं बच्ची का नामकरण किया विकास उपाध्याय ने कहासबके लिए प्रेरणा बनी यह बच्ची का नाम प्रेरणा रखते है,बड़ी होकर यह भी हेल्पिंग हैंड्स जैसे लोगो की मदद करेगी

बच्ची को उपहार और स्नेह चिन्ह स्वरूप उपहार टीम द्वारा दिया गया एवं बच्ची को चरण चिन्ह भी दिया गया, इस दौरान प्रमुख रूप से अंकित अग्रवाल,श्रीमती बबीता अग्रवाल,श्रीमती गरिमा सुनीता पांडेय, रमेश अग्रवाल, विवेक सान्याल, विवेक श्रीवास्तव, मनीष वरिष्ठ समाजसेवीका श्रीमती ज्योति अग्रवाल, नमन अग्रवाल सहित अन्य सदस्य भी बच्ची से मिलने पहुंचे, उपरोक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता अमित गौतम रायपुर द्वारा दी गई है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button