छत्तीसगढ़देश विदेशराजनैतिकरायपुरसक्ती

क्या ट्रेनों में बुजुर्गों एवं अन्य वर्ग के लोगों को मिलने वाली रियायतों पर घोषणा कर पाएंगी राजनैतिक पार्टिया, लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा- कांग्रेस के नेताओं से रेल यात्रियों का बड़ा सवाल, दशकों से चली आ रही रेल यात्री रियायतों में कटौती कर रखी है सरकारों ने, पत्रकारों को भी मिलने वाली रेल यात्रा की सुविधा वर्षों से है बंद, क्या मोदी गारंटी और राहुल गारंटी से नहीं होगा सरकार का खजाना खाली, चुनाव में बनेगी बड़ा मुद्दा रेल रियायते

क्या ट्रेनों में बुजुर्गों एवं अन्य वर्ग के लोगों को मिलने वाली रियायतों पर घोषणा कर पाएंगी राजनैतिक पार्टिया, लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा- कांग्रेस के नेताओं से रेल यात्रियों का बड़ा सवाल, दशकों से चली आ रही रेल यात्री रियायतों में कटौती कर रखी है सरकारों ने, पत्रकारों को भी मिलने वाली रेल यात्रा की सुविधा वर्षों से है बंद, क्या मोदी गारंटी और राहुल गारंटी से नहीं होगा सरकार का खजाना खाली, चुनाव में बनेगी बड़ा मुद्दा रेल रियायते kshititech
रेलवे ने बंद कर रखी है रेल यात्रा के दौरान विशेष वर्ग को मिलने वाली रियायतें
क्या ट्रेनों में बुजुर्गों एवं अन्य वर्ग के लोगों को मिलने वाली रियायतों पर घोषणा कर पाएंगी राजनैतिक पार्टिया, लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा- कांग्रेस के नेताओं से रेल यात्रियों का बड़ा सवाल, दशकों से चली आ रही रेल यात्री रियायतों में कटौती कर रखी है सरकारों ने, पत्रकारों को भी मिलने वाली रेल यात्रा की सुविधा वर्षों से है बंद, क्या मोदी गारंटी और राहुल गारंटी से नहीं होगा सरकार का खजाना खाली, चुनाव में बनेगी बड़ा मुद्दा रेल रियायते kshititech
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
क्या ट्रेनों में बुजुर्गों एवं अन्य वर्ग के लोगों को मिलने वाली रियायतों पर घोषणा कर पाएंगी राजनैतिक पार्टिया, लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा- कांग्रेस के नेताओं से रेल यात्रियों का बड़ा सवाल, दशकों से चली आ रही रेल यात्री रियायतों में कटौती कर रखी है सरकारों ने, पत्रकारों को भी मिलने वाली रेल यात्रा की सुविधा वर्षों से है बंद, क्या मोदी गारंटी और राहुल गारंटी से नहीं होगा सरकार का खजाना खाली, चुनाव में बनेगी बड़ा मुद्दा रेल रियायते kshititech
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी

क्या ट्रेनों में बुजुर्गों एवं अन्य वर्ग के लोगों को मिलने वाली रियायतों पर घोषणा कर पाएंगी राजनैतिक पार्टिया, लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा- कांग्रेस के नेताओं से रेल यात्रियों का बड़ा सवाल, दशकों से चली आ रही रेल यात्री रियायतों में कटौती कर रखी है सरकारों ने, पत्रकारों को भी मिलने वाली रेल यात्रा की सुविधा वर्षों से है बंद, क्या मोदी गारंटी और राहुल गारंटी से नहीं होगा सरकार का खजाना खाली, चुनाव में बनेगी बड़ा मुद्दा रेल रियायते

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- आने वाले लोकसभा के चुनाव 2024 के लिए जहां देश की राजनैतिक पार्टिया मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह की मोदी गारंटी एवं राहुल गारंटी दे रही हैं, तो क्या दशकों से भारत देश में आजादी के बाद से भारतीय रेल में बुजुर्ग रेल यात्रियों एवं अन्य वर्ग के लोगों के लिए यात्रा के दौरान चली आ रही रियायतो को केंद्र की सरकार ने विगत वर्ष कोविड काल के दौरान से बंद कर रखा है, जिसके कारण जहां बुजुर्ग एवं अन्य वर्ग के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं वर्तमान में विगत वर्ष संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद से राजनैतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो सभी राजनैतिक पार्टिया कोई मोदी गारंटी तो कोई राहुल गारंटी की बात कहते हुए मतदाताओं को तरह-तरह का प्रलोभन दे रही है, किंतु देश के करोड़ों की संख्या में ऐसे बुजुर्ग जन जो की रेल में यात्रा करते हैं तथा तत्कालीन समय में उन्हें रेल यात्रा के दौरान रियायत देने की योजना बनाकर इसे क्रियान्वित किया जा रहा था, किंतु आज देश में ऐसी कौन सी स्थिति पैदा हो गई है कि भारतीय रेलवे में बुजुर्गों एवं अन्य वर्ग के लोगों को मिलने वाली रियायतों की सुविधाओं को सरकार ने ठंडे बस्ते में डालकर उस पर पलीता लगा दिया है

तथा सरकारे आज अरबो-करोड़ो रुपए लोक लुभावनी योजनाओं पर खर्च कर रही है, किंतु ट्रेनों में यात्रा की इन रियायतों को चालू करने में सरकार का कौन सा खजाना खाली हो जाएगा, इसे लेकर मतदाता सवाल कर रहे हैं, तथा अब देखना है कि भाजपा- कांग्रेस सहित अन्य राजनैतिक दलों का लोकसभा चुनाव का घोषणा पत्र आना बाकी है, तथा इस घोषणा पत्र में भारतीय रेलवे में मिलने वाली इन रियायतों को क्या फिर से बहाल किया जाएगा या की इसी तरह से व्यवस्थाएं चलती रहेगी, किंतु यह बात तो तय है कि आज देश भर में करोड़ों बुजुर्ग मतदाता है, जो कि अपने मत का प्रयोग करते हैं लेकिन वे कहीं ना कहीं भारतीय रेलवे में मिलने वाली इन सुविधाओं के स्थगित होने से नाराज भी हैं, तथा हो सकता है बुजुर्गों एवं अन्य वर्ग के लोगों के इस नाराजगी का खामियाजा कहीं ना कहीं राजनैतिक दलों को लोकसभा चुनाव में भुगतना ना पड़ जाए, वहीं दूसरी ओर भारतीय रेलवे में दुनिया के चौथे स्तंभ पत्रकार जगत के चुनिंदा लोगों को भी रेलवे द्वारा पात्रता रखने पर उन्हें रियाते दी जाती है, तथा इन रियायतों को भी केंद्र की सरकार ने बंद कर रखा है,तो आखिर में यह कौन सा कारण है कि इन वर्गों की अपेक्षा की जा रही है पत्रकारों का भी केंद्र की सरकार से सवाल है कि ट्रेनों में मिलने वाली रेल यात्रा रियायतों को फिर से बहाल किया जाए

भारतीय रेलवे में कैंसर के मरीज सहित अन्य मरीज, दिव्यांगों एवं अनेकों वर्ग के लोगों को यात्रा के दौरान रियायत दी जाती थी, तथा रियायतें बंद होने के बाद से सरकारे इस पर कोई चर्चा करना ही मुनासिब नहीं समझ रही हैं, एवं इस संबंध में जब भारतीय रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की जाती है तो उनका एक टका सा यह जवाब रहता है, कि यह रियायते ऊपर से ही बंद है, आप ऊपर बात करें, तो आखिर में आम रेल यात्री ऊपर कहां बात करेंगे, क्या केंद्र की सरकार आम नागरिकों की बात सुनने को तैयार है

क्या ट्रेनों में बुजुर्गों एवं अन्य वर्ग के लोगों को मिलने वाली रियायतों पर घोषणा कर पाएंगी राजनैतिक पार्टिया, लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा- कांग्रेस के नेताओं से रेल यात्रियों का बड़ा सवाल, दशकों से चली आ रही रेल यात्री रियायतों में कटौती कर रखी है सरकारों ने, पत्रकारों को भी मिलने वाली रेल यात्रा की सुविधा वर्षों से है बंद, क्या मोदी गारंटी और राहुल गारंटी से नहीं होगा सरकार का खजाना खाली, चुनाव में बनेगी बड़ा मुद्दा रेल रियायते kshititech
देशभर में वरिष्ठ नागरिक एवं पत्रकार रेल यात्रा के दौरान मिलने वाली छूट का इंतजार करते हुए
क्या ट्रेनों में बुजुर्गों एवं अन्य वर्ग के लोगों को मिलने वाली रियायतों पर घोषणा कर पाएंगी राजनैतिक पार्टिया, लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा- कांग्रेस के नेताओं से रेल यात्रियों का बड़ा सवाल, दशकों से चली आ रही रेल यात्री रियायतों में कटौती कर रखी है सरकारों ने, पत्रकारों को भी मिलने वाली रेल यात्रा की सुविधा वर्षों से है बंद, क्या मोदी गारंटी और राहुल गारंटी से नहीं होगा सरकार का खजाना खाली, चुनाव में बनेगी बड़ा मुद्दा रेल रियायते kshititech
रेलवे ने बंद कर रखी है रेल यात्रा के दौरान विशेष वर्ग को मिलने वाली रियायतें

प्रातिक्रिया दे

Back to top button