छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में सुशासन महोत्सव का क्या हुआ आयोजन तो वहीं साइबर सुरक्षा को लेकर भारतीय स्टेट बैंक का संपन्न सेमिनार, साइबर फ्रॉड से सावधान रहने विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में सुशासन महोत्सव का क्या हुआ आयोजन तो वहीं साइबर सुरक्षा को लेकर भारतीय स्टेट बैंक का संपन्न सेमिनार, साइबर फ्रॉड से सावधान रहने विद्यार्थियों को किया गया जागरूक kshititech
महाविद्यालय में सुशासन दिवस का कार्यक्रम
शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में सुशासन महोत्सव का क्या हुआ आयोजन तो वहीं साइबर सुरक्षा को लेकर भारतीय स्टेट बैंक का संपन्न सेमिनार, साइबर फ्रॉड से सावधान रहने विद्यार्थियों को किया गया जागरूक kshititech
महाविद्यालय में सुशासन दिवस का कार्यक्रम
शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में सुशासन महोत्सव का क्या हुआ आयोजन तो वहीं साइबर सुरक्षा को लेकर भारतीय स्टेट बैंक का संपन्न सेमिनार, साइबर फ्रॉड से सावधान रहने विद्यार्थियों को किया गया जागरूक kshititech
महाविद्यालय में साइबर फ्रॉड पर जागरूकता सेमिनार

शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में सुशासन महोत्सव का क्या हुआ आयोजन तो वहीं साइबर सुरक्षा को लेकर भारतीय स्टेट बैंक का संपन्न सेमिनार

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-छत्तीसगढ़ सरकार के गठन का एक वर्ष पूर्ण होने पर विविध कार्यक्रम संगोष्ठी वाद विवाद साइकिल रैली नुक्कड़ नाटक स्लोगन आयोजित किया गया।छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में छत्तीसगढ सरकार की योजनाओं को छात्र छात्राओं को बताया गया और छात्रों ने योजनाओं के स्लोगन बनकर नारा के माध्यम सेजनजागरुकता बढ़ाया । महाविद्यालय में सरकार की उपलब्धियों पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी प्राध्यापक और छात्र छात्राओं ने भाग लिया,छत्तीसगढ़ में सुशासन विषय पर बाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया ।शासन के निर्देशानुसार साइकिल रैली के माध्यम से योजनाओं को बताया गयाराष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं को बताया गया ।छात्रों ने महतारी वंदन योजना ,विधवा पेंशन योजना वृद्धा पेंशन योजना,मुख्यमंत्री आवास योजना,नल जल योजना,बाल हृदय सुरक्षा योजना,आयुष्मान स्वास्थ योजना,के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।प्राचार्य डॉ डी पी पाटले ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जनहित में बहुत सारे योजनाओं को लागू किया है जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।उन्होंने छात्र छात्राओं को इन योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने को कहा ताकि अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ लोगों को मिल सके।कार्यक्रम का संचालन प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया उन्होंने भी योजनाओं की जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की सरकारी वेबसाइट के बारे मे बताया।उन्होंने जनमन पत्रिका ,रोजगार नियोजन और विभिन्न विभागों के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम में प्रो डॉ शकुंतला राज प्रो अजय देवांगन प्रो ललित सिंह प्रो एस अनंत प्रो हेमपुष्पा चंद्रा प्रो ऋतु पटेल प्रो महेंद्र यादव प्रो डॉ टी पी टंडन प्रो यज्ञ राठिया प्रो सीमा साहू प्रो डॉ हरिशंकर रजक प्रो संतोष जांगड़े प्रो डॉ श्रुति तिवारी प्रो विद्या सागर राय प्रो जी एस मैत्री सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा साइबर सुरक्षा पर सेमिनार दिया गया

सक्ती- शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में आज दिनांक 15 जनवरी 2025 को भारतीय स्टेट बैंक की टीम के द्वारा साइबर सुरक्षा पर सेमिनार दिया गया।साइबर सुरक्षा पर ट्रेनिंग देने के लिए राहुल देवांगन (राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर) विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित थे।यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना और महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के आरम्भ में राहुल देवांगन का महाविद्यालय द्वारा स्वागत किया गया।यह सेमिनार प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया ।राहुल देवांगन ने बताया कि आजकल साइबर अपराधी लोग बहुत नए नए तरीकों से लोगों को फंसा रहे है जिनकी जानकारी होनी आवश्यक है।उन्होंने बताया कि आप सभी को कभी भी अपना ओटीपी शेयर नहीं करना है न ही किसी अपरिचित का वीडियो कॉल रिसीव करना है।किसी प्रलोभन देने वाली लिंक को भी touch नहीं करना है न ही कोई निजी जानकारी किसी संदिग्ध वेबसाइट में देना है।आजकल kyc पूर्ण करने के संबंध में भी कॉल आता है तो फोन पर कोई जानकारी शेयर नहीं करना है आजकल फोटो एडिट करके भी ब्लैकमेल किया जा रहा है इससे भी सतर्क रहे । डिजिटल अरेस्ट नए प्रकार का साइबर अपराध है इनसे बचे और कोई भी कॉल से आपको लगता है कि मेरे साथ फ्रोड हो रहा है तो तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 में कॉल करके जानकारी देवे।आजकल साइबर अपराध में शादी का कार्ड, फेसबुक में मित्रता फिर शादी फिर तलाक,सिम का क्लोन ,किसी स्टेशन पर मोबाइल चार्ज करना ,सोशल मीडिया अकाउंट हैक करना,आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का दुरुपयोग करके फ्रोड करना आदि का विस्तार से जानकारी दिया गया। अंत में प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना ने अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया कि साइबर सुरक्षा पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।साथ ही सभी छात्र छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने परिवार गांव में अपने दोस्तों को इनसे बचने की जा करी दे और इसके प्रचार प्रसार करे।कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ डी पी पाटले, प्रो डॉ शकुंतला राज प्रो अजय देवांगन प्रो ललित कुमार सिंह प्रो हेमपुष्पा चंद्रा प्रो डॉ टी पी टंडन प्रो डॉ हरिशंकर रजक प्रो डॉ श्रुति तिवारी प्रो विद्या सागर राय प्रो जी एस मैत्री प्रो संतोष जांगड़े प्रो महेंद्र यादव प्रो अनिल खरा प्रो पल्लवी प्रधान सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Back to top button