3 अक्टूबर को जाजंग में संपन्न हुआ ग्राम गौरव अलंकरण सम्मान, जिला क्रीड़ा अधिकारी अमर सिंह राज भी रहे मौजूद




3 अक्टूबर को जाजंग में संपन्न हुआ ग्राम गौरव अलंकरण सम्मान, जिला क्रीड़ा अधिकारी अमर सिंह राज भी रहे मौजूद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-ग्राम गौरव अलंकरण सम्मान समारोह ग्राम जाजंग में दिनांक 3.10.2025 शाम 4:00 बजे से 6:30 बजे तक शांति चौक जाजंग में मनाया गया, उक्त आयोजन में संरक्षक श्रीमान काशीराम पटेल अध्यक्ष श्री फुलेश्वर गबेल सचिव गजाधर सिंह सिदार कोषाध्यक्ष श्री तरस राम चौहान सदस्य पूर्णानंद गबेल जीवन लाल मेहरा साखाराम राज सी एस पटेल अमर सिंह राज एवं ग्राम के समस्त सम्माननीय नागरिक उपस्थित रहे, जिसमें ग्राम में किए गए उत्कृष्ट कार्य करने वाले समिति द्वारा चयनित 31व्यक्तियों को बुके प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया उद्बोधन भाषण अमर सिंह राज के द्वारा दिया गया और आभार प्रदर्शन सी एस पटेल जी के द्वारा किया गया
