छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

विधानसभा अध्यक्ष महंत के हाथों शक्ति में होगा 19 मई को हाउसिंग बोर्ड के संभागीय कार्यालय का शुभारंभ– विधानसभा अध्यक्ष महंत का दो दिवसीय शक्ति, कोरबा,एवम जांजगीर-चांपा जिले का दौरा, मसानिया कला, सुआडेरा,सारागांव के कार्यक्रमों में होंगे शामिल, शाकंभरी बोर्ड के चेयरमैन रामकुमार पटेल के आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे महंत

विधानसभा अध्यक्ष महंत के हाथों शक्ति में होगा 19 मई को हाउसिंग बोर्ड के संभागीय कार्यालय का शुभारंभ-- विधानसभा अध्यक्ष महंत का दो दिवसीय शक्ति, कोरबा,एवम जांजगीर-चांपा जिले का दौरा, मसानिया कला, सुआडेरा,सारागांव के कार्यक्रमों में होंगे शामिल, शाकंभरी बोर्ड के चेयरमैन रामकुमार पटेल के आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे महंत kshititech
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत

विधानसभा अध्यक्ष महंत के हाथों शक्ति में होगा 19 मई को हाउसिंग बोर्ड के संभागीय कार्यालय का शुभारंभ– विधानसभा अध्यक्ष महंत का दो दिवसीय शक्ति, कोरबा,एवम जांजगीर-चांपा जिले का दौरा, मसानिया कला, सुआडेरा,सारागांव के कार्यक्रमों में होंगे शामिल

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 19 एवं 20 मई को अपने दो दिवसीय शक्ति,कोरबा एवं जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर आ रहे हैं, श्री महंत 19 मई को सुबह 10:00 बजे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1:00 बजे जांजगीर-चांपा जिले के सारागांव पहुंचेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे, सारागांव से दोपहर 3:30 बजे सुवाडेरा पहुंचेंगे तथा सुवाडेरा में शाम 4:00 बजे छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के नए स्थापित होने वाले संभागीय हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे, शाम 4:45 बजे शक्ति पहुंचेंगे एवं शाम 5:00 बजे स्वास्थ्य विभाग शक्ति द्वारा आयोजित विटामिनों के कार्यक्रम में शाम 5:30 बजे शामिल होंगे,श्री महंत शाम 6:00 बजे मसानिया कला के लिए प्रस्थान कर 6:30 बजे मसानिया कला में आयोजित समिति के नवनिर्मित कार्यालय एवं गोदाम भवन का लोकार्पण करेंगे, मसानिया कला से रात्रि 7:30 बजे प्रस्थान कर सारागांव 9:30 बजे पहुंचेंगे

20 मई को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सुबह 11:00 बजे बम्हनीनडीह में आयोजित विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के मितानिन सम्मेलन में सहभागीता करेंगे, दोपहर 12:00 बजे सारागांव से कोरबा के लिए प्रस्थान कर कोरबा के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे, शाम 5:00 बजे डीडीएम स्कूल रोड स्थित मीरा इन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे शाम 6:00 बजे कोरबा से भैसो के लिए प्रस्थान करेंगे एवं रात्रि 8:00 बजे भैसों में छत्तीसगढ़ शासन शाकांभरी बोर्ड के चेयरमैन रामकुमार पटेल के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, रात्रि 8:30 बजे भैसों से प्रस्थान कर 11:00 बजे रायपुर के स्पीकर हाउस पहुंचेंगे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button