सीबीएसई बोर्ड में बच्चों की अभूतपूर्व सफलता,कोरबा की माही सुल्तानिया ने हासिल किए 98.6% अंक, शक्ति की याशिका यादव ने हासिल के 93% अंक,रायपुर की अक्षिता ने हासिल किये 90% अंक, बिलासपुर की खुशी अग्रवाल ने हासिल किए 92.6% अंक




सीबीएसई बोर्ड में बच्चों की अभूतपूर्व सफलता,कोरबा की माही सुल्तानिया ने हासिल किए 98.6% अंक, शक्ति की याशिका यादव ने हासिल के 93% अंक,रायपुर की अक्षिता ने हासिल किये 90% अंक, बिलासपुर की खुशी अग्रवाल ने हासिल किए 92.6% अंक
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
माही की सफलता से सुल्तानिया परिवार कोरबा उत्साहित
सकती- 12 मई को घोषित सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में बच्चों की अभूतपूर्व सफलता को देखकर लोग बधाई दे रहे हैं तो वही कोरबा शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं समाजसेवी अश्वनी सुल्तानिया की पोती तथा श्री श्याम मित्र मंडल कोरबा के अध्यक्ष एवं मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रदेश पदाधिकारी रोहणी सुल्तानिया की मेधावी सुपुत्री माही सुल्तानिया ने डीपीएस एनटीपीसी से 500 में 497 अंक अर्जित कर 98.6% पर अपना स्थान बनाया तथा माही सुल्तानिया को दो विषय में 100 में 100% अंक प्राप्त हुए,माहि की सफलता पर सुल्तानिया परिवार सहित श्री श्याम मित्र मंडल एवं मारवाड़ी युवा मंच ने भी उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी हैं
रायपुर के अभिषेक- उषा की मेधावी बिटिया अक्षिता ने हासिल किये 90% अंक
सक्ति- रायपुर शहर की मेधावी बिटिया एवं शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई, गौ सेवक अभिषेक अग्रवाल एवं श्रीमती उषा अग्रवाल की लाडली बिटिया अक्षिता ने सीबीएसई के दसवीं बोर्ड एग्जाम में 90% अंक हासिल कर परिवार सहित क्षेत्र को गौरवन्नित किया, अक्षिता की सफलता पर गोयल परिवार शक्ति ने भी उन्हें बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है, वही अक्षिता प्रारंभ से ही शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ना चाहती हैं
सक्ती की याशीका यादव ने 10वीं सीबीएसई में हासिल किए 93 प्रतिशत अंक, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष एवम आई सेक्ट संस्था के संचालक रामनरेश यादव की सुपुत्री हैं याशीका
सक्ति – 12 मई को देश भर में घोषित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में कक्षा 10वीं की सक्ती शहर की भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आई सेक्ट संस्था के संचालक पत्रकार रामनरेश यादव एवं श्रीमती रेखा यादव की मेधावी सुपुत्री याशीका ने जिन्दल स्कूल में रहते हुए 93% अंक अर्जित कर पूरे शहर को गौरवन्त्रित किया है, याशीका की इस सफलता पर जहां उनके परिवार जनों ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी हैं तो वहीं याशीका ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार जनों एवं अपने गुरुजनों को दिया है, तथा याशीका प्रारंभ से ही काफी मेधावी रही है तथा शिक्षा प्रति कड़ी मेहनत के साथ डाक्टर बनना चाहती हैं वहीं इस वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में मेरिट सूची नहीं बनाई गई तथा बिना मेरिट सूची के बच्चों के परिणाम घोषित किए गए हैं तथा बच्चों की इस सफलता पर लोगों ने बधाई दी है
बिलासपुर की खुशी अग्रवाल ने 12वीं सीबीएसई में डीपीएस रिसाली से साइंस में हासिल किए 92.6 प्रतिशत अंक
सक्ति- 12 मई को देश भर में घोषित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में कक्षा 12वीं की साइंस स्ट्रीम में बिलासपुर शहर की समाजसेवीका श्रीमती पिंकी अग्रवाल एवं मनीष अग्रवाल की मेधावी सुपुत्री खुशी अग्रवाल ने डीपीएस रिसाली में अध्ययनरत रहते हुए 92.6% अंक अर्जित कर पूरे शहर को गौरवन्नित किया है, खुशी की इस सफलता पर जहां उनके परिवार जनों ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी हैं तो वहीं खुशी ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार जनों एवं अपने गुरुजनों को दिया है,तथा खुशी प्रारंभ से ही काफी मेधावी रही है तथा शिक्षा के प्रति कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ना चाहती हैं वहीं इस वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में मेरिट सूची नहीं बनाई गई तथा बिना मेरिट सूची के ही बच्चों के परिणाम घोषित किए गए हैं तथा बच्चों की इस सफलता पर लोगों ने बधाई दी है

