खेलछत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

देहरादून में आयोजित इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में चंद्रहासिनी विद्यापीठ की छात्रा उन्नति ने हासिल की सफलता, जीता ब्रॉन्ज मेडल, शक्ति जिले को किया गौरवान्वित, शक्ति जिले का सीबीएसई माध्यम का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है चंद्रहासिनी विद्यापीठ

देहरादून में आयोजित इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में चंद्रहासिनी विद्यापीठ की छात्रा उन्नति ने हासिल की सफलता, जीता ब्रॉन्ज मेडल, शक्ति जिले को किया गौरवान्वित, शक्ति जिले का सीबीएसई माध्यम का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है चंद्रहासिनी विद्यापीठ kshititech
चंद्रपुर के मिरोनी में स्थित चंद्रहासिनी विद्यापीठ
देहरादून में आयोजित इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में चंद्रहासिनी विद्यापीठ की छात्रा उन्नति ने हासिल की सफलता, जीता ब्रॉन्ज मेडल, शक्ति जिले को किया गौरवान्वित, शक्ति जिले का सीबीएसई माध्यम का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है चंद्रहासिनी विद्यापीठ kshititech
देहरादून में संपन्न अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप

देहरादून में आयोजित इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में चंद्रहासिनी विद्यापीठ की छात्रा उन्नति ने हासिल की सफलता, जीता ब्रॉन्ज मेडल, शक्ति जिले को किया गौरवान्वित

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-सक्ति जिले व जिले के सबसे बड़े न्यास श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं श्री चंद्रहासिनी देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास द्वारा संचालित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था चंद्रहासिनी विद्यापीठ स्कूल के कक्षा 10वीं की छात्रा उन्नती गायकवाड ने देहरादून में आयोजित इंडो नेपाल अंतराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल जीतकर चंद्रहासिनी विद्यापीठ प्रदेश और जिले का नाम रौशन किया है

यह प्रतियोगिता देहरादून में आयोजित इंडो नेपाल अंतराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप देहरादून में आयोजित इंडो नेपाल अंतराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 19 व 20 मई को आयोजित हुई। जिसमें चंद्रहासिनी विद्यापीठ स्कूल की छात्रा उन्नती गायकवाड ने अपने उम्र वर्ग के 17 वर्षीय प्रतियोगिता में ब्रोंज मैडल प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में भारत सहित नेपाल के खिलाड़ी भी शामिल हुए थे। उन्नती गायकवाड की इस सफलता पर चंद्रहासिनी विद्यापीठ स्कूल जो कि श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं माँ चंद्रहासिनी सार्वजनिक न्यास के माध्यम से संचालित है, के प्रबंधक गोविंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजीत पाण्डेय एवं समस्त ट्रस्टिगण, प्राचार्या श्रीमती हेमा विश्वास, स्पोट्र्स टीचर दुर्गेशश्वरी सिदार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं,कुमारी उन्नती की माता पूर्णिमा गायकवाड ने इसका श्रेय चंद्रहासिनी विद्यापीठ स्कूल के द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा प्रशिक्षक व बालिका की मेहनत को दिया है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button