तुर्री धाम से शक्ति तक निकलेगी यूनिटी मार्च पदयात्रा, सांसद कमलेश जांगड़े ने ली समीक्षा बैठक, आईएएस कलेक्टर तोपनो की समय सीमा बैठक एवं जनदर्शन कार्यक्रम हुआ संपन्न,लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर होंगे विभिन्न आयोजन, राज्य स्थापना दिवस का कार्यक्रम शक्ति जिले में होगा उत्साह के साथ




तुर्री धाम से शक्ति तक निकलेगी यूनिटी मार्च पदयात्रा, सांसद कमलेश जांगड़े ने ली समीक्षा बैठक, आईएएस कलेक्टर तोपनो की समय सीमा बैठक एवं जनदर्शन कार्यक्रम हुआ संपन्न
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री, भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले यूनिटी मार्च की तैयारियों को लेकर आज लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो की उपस्थिति में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में यूनिटी मार्च के आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से चर्चा की गई और सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने बताया कि सक्ती जिले में तुर्रीधाम से सामुदायिक भवन सक्ती तक यूनिटी मार्च पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूनिटी मार्च का आयोजन 9 नवंबर 2025 को धार्मिक स्थल तुर्रीधाम से सुबह 9 बजे शुभारंभ किया जाएगा,लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाला यूनिटी मार्च बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के दौरान आमजन को सरदार पटेल जी के देशभक्ति और उनके योगदान से स्कूली बच्चों, ग्रामीणों और आमजन सहित सभी वर्ग को जागरूक करने के लिए विद्यालयों में निबंध कार्यक्रम, गांव गांव में नुक्कड़ नाटक सहित अन्य विभिन्न माध्यमों से जमीनी स्तर पर सरदार पटेल जी के योगदान का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। सांसद ने बताया कि यूनिटी मार्च पदयात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी मंदिरों पर माल्यार्पण करते हुवे पदयात्रा आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा युवाओं को सरदार वल्लभभाई पटेल जी के राष्ट्रनिर्माण के योगदान से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम होगी। उन्होंने कहा कि यूनिटी मार्च की सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी की जाए। इसी क्रम में संबोधित करते हुवे श्री जगन्नाथ पाणिग्रही ने बैठक में सरदार पटेल जी के देशभक्ति और विभिन्न संघर्षों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी के देश के लिए दिए गए योगदान से आमजन को जागरूक करने के लिए गांव गांव में नुक्कड़ नाटक, निबन्ध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल जी के जीवन पर संगोष्ठी सहित विविध कार्यक्रम आयोजित कराए। उन्होंने कहा कि एकता, अखंडता और राष्ट्र सेवा के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिले, यही इस आयोजन का उद्देश्य है। उन्होंने आयोजन में समाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, एनजीओ, आमनागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल करने कहा। इसी क्रम में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने जिले में यूनिटी मार्च का सुव्यवस्थित आयोजन कराए जाने के लिए बैठक में उपस्थित सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन करने के निर्देश दिये,कलेक्टर ने यूनिटी मार्च पदयात्रा में जिले के सभी समाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियो, एनजीओ, आमनागरिकों सहित सभी जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च के आयोजन के साथ ही जिले के सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में आत्मनिर्भर भारत अभियान, “सरदार पटेल का जीवन एवं योगदान” विषय पर वाद-विवाद, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं संगोष्ठियों का आयोजन होगा। साथ ही नशा मुक्त भारत की शपथ और ‘गर्व से स्वदेशी अपनाने’ का संकल्प दिलाए जाने सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यात्रा का समापन सामुदायिक भवन सक्ती में होगा। इसके साथ ही जिले से चयनित पांच युवा जिले से यात्रा प्रारंभ कर नागपुर होते हुवे करमसद की ओर प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सक्ती अध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी कीर्तन चंद्रा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, श्री टिकेश्वर गबेल, श्री संजय रामचन्द्र, श्री अभिषेक शर्मा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक,जिले में भव्यता और गरिमामय रूप से तीन दिवसीय राज्योत्सव समारोह का करें आयोजन – कलेक्टर,सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चाम्पा श्रीमती कमलेश जांगड़े जिला मुख्यालय में आयोजित राज्य स्थापना दिवस समारोह की होगीं मुख्य अतिथि,कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में 2 नवम्बर से 4 नवम्बर तक आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह 2025 का भव्यता और गरिमामय रूप से आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होने बताया कि सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चाम्पा श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय सक्ती में जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने सभी संबंधित अधिकारियों को राज्योत्सव समारोह की संपूर्ण तैयारियों को समयबद्ध एवं बेहतर रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव न केवल संस्कृति और विकास की झलक प्रस्तुत करने का अवसर है, बल्कि यह आम जनता तक शासन की योजनाओं और उपलब्धियों को पहुँचाने का भी माध्यम है। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए मंच, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, पेयजल, स्वच्छता, बैठक व्यवस्था, स्टॉल आबंटन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। राज्योत्सव स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी उपलब्धियों और विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कलेक्टर ने विभागों को निर्देश दिए कि स्टॉलों को शिक्षाप्रद और जनहितकारी स्वरूप में तैयार किया जाए ताकि नागरिकों की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित हो सके। राज्योत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रमों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आकर्षण का केंद्र होंगी। उन्होंने राज्योत्सव से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर द्वारा तहसीलवार फार्मर रजिस्टीª, विवादित नामंतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, नक्शा बटांकन, त्रुटि सुधार, आधार प्रविष्टि सहित अन्य विभिन्न कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के लंबित पेंशन प्रकरणों के अद्यतन स्थिति सहित अन्य आवश्यक कार्याे की विस्तारपूर्वक जानकारी ली तथा लंबित पेंशन प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। समय सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र लकड़ा, अपर कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव, एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम, एसडीएम मालखरौदा श्री रूपेंद्र पटेल, एसडीएम डभरा श्री विनय कुमार कश्यप, जिला कोषालय अधिकारी श्री उपेन्द्र पटेल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे
कलेक्टर ने विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित निष्क्रिय बैंक खातों को सक्रिय कर संचालन में लाने के दिए निर्देश
सक्ति-कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने जिले के विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित निष्क्रिय बैंक खातों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद पंचायत, शिक्षा विभाग, ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत समितियों तथा अन्य संबद्ध संस्थाओं के अनेक बैंक खाते भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न शाखाओं में वर्षों से निष्क्रिय अवस्था में पड़े हुए हैं। इन निष्क्रिय खातों में धनराशि संचित है। जिसका उपयोग शासन की योजनाओं एवं जनहितकारी कार्यों में प्रभावी रूप में किया जाना है। इस संदर्भ में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने विभागों के अंतर्गत संचालित सभी निष्क्रिय बैंक खातों की विस्तृत जानकारी संकलित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र उन्हें सक्रिय कर संचालन में लाएँ। बैठक में सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं,आज जनदर्शन में कुल 35 आवेदन हुए प्राप्त
सक्ति-जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई। जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 35 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे,जनदर्शन में आज तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम सकरेली (बा) निवासी श्री सम्मेलाल कंवर ने आर्थिक सहायता हेतु, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम पासीद निवासी श्री हीरालाल राठौर ने किसान एग्रीस्टेक पोर्टल में खसरा पंजीयन करने के सम्बन्ध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम मलनी निवासी श्रीमती लता चंद्रा ने अपने नाम के खेतों की बलपूर्वक कब्जा कर बुवाई के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम पासीद निवासी श्री समारू राम राठौर और समस्त ग्रामवासियों ने ग्राम पासीद में बिक रहे अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम रायपुरा निवासी श्री तेज लाल देवांगन ने दुर्गा चौक रायपुरा का पानी निकासी के सम्बन्ध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम पासीद निवासी श्री देव प्रसाद पटेल ने एग्रीस्टेक पोर्टल में खसरा नंबर जुड़वाने के सम्बन्ध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम ठठारी निवासी श्री रघुनंदन लाल चंद्रा ने कृषक द्वारा 2014-15 एवं 2015-16 में सेवा सहकारी समिति दर्राभांठा में किए गए धान बिक्री की बोनस राशि दिलाने के सम्बन्ध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पिहरीद निवासी श्री पुष्पेन्द्र कुमार चंद्रा ने नल जल योजना अंतर्गत कनेक्शन प्रदाय करने के सम्बन्ध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम बंदोरा निवासी श्री राजेंद्र कुमार ने बायी तट नहर संभाग खरसिया में दिनांक 10 नवंबर 2025 तक पानी दिलाने के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम जाजंग निवासी श्री अवध राम ने बीज निगम खोखरा जांजगीर में विक्रय किए गए सरसों बीज की राशि दिलाने के सम्बन्ध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।


