



शिवजी की अनोखी आराधना बालिकाओं के द्वारा– संगीतमई कांवड़ यात्रा मौली एवं रोली की, एक लोटा जल सभी समस्याओं का हल
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 17 जुलाई 2023 सावन के दूसरे सोमवार की सुबह 9 बजे तुर्रीधाम से जल लाकर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर थाना परिसर सक्ति से हनुमान गेट अग्रसेन चौक नवधा चौक होते हुये 6 – 13 वर्ष की कन्याये मौली एवं रोली अपने कंधे पर जल भरा काँवर लेकर नग्गे पैर चलके मौली फिश में स्थित सवा इंच की मौलीईश्वर महादेव का अभिषेक किये, इस संगीतमई काँवर यात्रा में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार ओमप्रकाश वैष्णव, चित्रंजय पटेल, कोंडके मौर्य, गोपाल गौतम, महेंद्र गभेल, सोनू देवांगन, रिंकू निर्मलकर, सुशीला, ममता, अमित, सुनीता, मनीषा, सेजल तम्बोली, एवं बहुत सारे बच्चे शामिल हुये एवं शिवलिंग का अभिषेक तुर्री से लाये हुये जल से किया गया एवं अभिषेक के लिए ठा. परमानंद सिंह, नंदकिशोर तम्बोली, फकीर शर्मा, राजू तम्बोली, वीरेन्द्र देवांगन शामिल हुये पूजा आरती भी हुई