छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

माहवारी एवं स्वच्छता प्रबंधन पर बाल हितैषी ग्राम दारंग में यूनिसेफ ने किया जागरूकता अभियान,आगंतुक वक्ताओं ने दी जानकारीया,किशोर न्याय बोर्ड के पूर्व सदस्य सुरेश जायसवाल भी रहे मौजूद

<em>माहवारी एवं स्वच्छता प्रबंधन पर बाल हितैषी ग्राम दारंग में यूनिसेफ ने किया जागरूकता अभियान</em>,आगंतुक वक्ताओं ने दी जानकारीया,किशोर न्याय बोर्ड के पूर्व सदस्य सुरेश जायसवाल भी रहे मौजूद Console Corptech
माहवारी एवम स्वच्छता प्रबंधन पर सम्पन्न कार्यशाला
<em>माहवारी एवं स्वच्छता प्रबंधन पर बाल हितैषी ग्राम दारंग में यूनिसेफ ने किया जागरूकता अभियान</em>,आगंतुक वक्ताओं ने दी जानकारीया,किशोर न्याय बोर्ड के पूर्व सदस्य सुरेश जायसवाल भी रहे मौजूद Console Corptech
माहवारी एवम स्वच्छता प्रबंधन पर सम्पन्न कार्यशाला
<em>माहवारी एवं स्वच्छता प्रबंधन पर बाल हितैषी ग्राम दारंग में यूनिसेफ ने किया जागरूकता अभियान</em>,आगंतुक वक्ताओं ने दी जानकारीया,किशोर न्याय बोर्ड के पूर्व सदस्य सुरेश जायसवाल भी रहे मौजूद Console Corptech
माहवारी एवम स्वच्छता प्रबंधन पर सम्पन्न कार्यशाला

माहवारी एवं स्वच्छता प्रबंधन पर बाल हितैषी ग्राम दारंग में यूनिसेफ ने किया जागरूकता अभियान

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- बाल हितैषी ग्राम दारंग के पंचायत भवन में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया इस अवसर पर यूनिसेफ से अवनीश राय,किशोर न्याय बोर्ड जिला जांजगीर चांपा के पूर्व सदस्य सुरेश कुमार जायसवाल, स्रोत संस्था कोरबा से विषय विशेषज्ञ अंजु यादव,सत्यप्रकाश जायसवाल, सरपंच ग्राम पंचायत दारांग श्रीमती सुनीता बरेठ, सरपंच प्रतिनिधि श्री सालिकराम बरेठ, सचिव श्री साधुराम गढ़ेवाल जी उपस्थित रहे

किशोरी बालिकाओं को स्रोत संस्था से प्रशिक्षक अंजु यादव ने किशोरी बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता बारे जानकारी देते हुए बतलाया की महावारी के दौरान किस तरह की साफ सफाई रखनी चाहिए एवम किन चीजों का इस्तमाल करना है और अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए किस तरह का पोषण आहार लेना चाहिए,इसी कड़ी में किशोर न्याय बोर्ड के पूर्व सदस्य श्री सुरेश कुमार जायसवाल ने बालिकाओं को बच्चों के अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में बताया साथ ही उन्हें गुड टच बेड टच पर भी जानकारी दी। यूनिसेफ से अवनीश राय ने उपस्थित बालिकाओं को जागरूक रहने एवं बाल हितैषी पंचायत बनाने में अपना योगदान देंने के लिए उन्हें प्रेरित किया।सत्यप्रकाश जायसवाल ने इस अवसर पर ग्राम मैं प्रस्तावित कार्यों के संबंध पंचायत प्रतिनिधियों को चर्चा की गई तथा स्थल भ्रमण भी किया गया,ग्राम पंचायत दारांग के सरपंच ने बाल हितैषी पंचायत बनाने में अपनी प्रतिबद्धता जताई एवम सभी ग्रामीणों से आग्रह किया की वे सभी मिलजुल कर अपनी सहभागिता निभाएं। ज्ञात हो कि विगत वर्ष बाल हितैषी ग्राम पंचायत बनाने हेतु यूनिसेफ से जांजगीर चांपा से दारांग,बालपुर एवम सक्ती से जोंगरा ग्राम पंचायत का चयन किया गया था

प्रातिक्रिया दे

Back to top button