



IAS अमृत विकास तोपनों के मार्गदर्शन में शक्ति जिले में कम मतदान वाली पंचायतो में शत प्रतिशत मतदान करवाने की तैयारी, ग्राम पंचायतो के सचिवों को बुलाकर ली बैठक, शक्ति जनपद सीईओ ने भी किया निर्वाचन को लेकर क्षेत्र का दौरा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार एवं परियोजना निदेशक बी पी भारद्वाज के मार्गदर्शन में आज 5 अप्रैल को स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत मालखरौदा में आज ग्राम पचायत के सचिवों की बैठक जनपद सभाकक्ष में कम मतदान वाले ग्रामो में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कार्ययोजना पर बैठक लिया गया। इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी के आदिले द्वारा मनरेगा अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों के मजदूरो को भी मतदान में भाग लेने हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करने, 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओ को मतदान में भाग लेने हेतु प्रेरित करने कहा गया। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार विभिन्न गांवों में लगातार रंगोली के माध्यम से तथा नुक्कड़ सभा आयोजित कर मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने कहा गया। इसके साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आदिले के द्वारा बताया गया की ग्राम पचायत छपोरा में 9 अप्रैल को कलश यात्रा एवं मतदाता शपथ का आयोजन रखा गया है,उन्होंने कलश यात्रा एवं मतदाता शपथ कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे आमजन से भाग लेने की अपील की है। जनपद पंचायत मालखरौदा में आयोजित बैठक में जनपद से समस्त करारोपण अधिकारी, तकनीकी सहायक, सर्व सचिव, रोजगार सहायक, समस्त जनपद स्टाफ, बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।
कलेक्टर के निर्देशन में जनपद पंचायत जैजैपुर में कम मतदान प्रतिशत वाले 29 ग्राम पंचायत के सचिवों की बैठक आयोजित,ग्राम पचायत ओड़ेकेरा में कलश यात्रा एवं शपथ कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की गई अपील
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार एवं स्वीप नोडल अधिकारी बी.पी.भारद्वाज के मार्गदर्शन में जिले के सभी जनपद पंचायतो सहित गाँव-गाँव में मतदाताओ को मताधिकार के ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने और जागरुक करने के लिए लगातार विभिन्न आयोजन किये जा रहे है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तोपनो के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत जैजैपुर के द्वारा आज 5 अप्रैल को स्वीप कार्यक्रम के तहत् विधानसभा निर्वाचन 2023 में जनपद पंचायत जैजैपुर अन्तर्गत 65 प्रतिशत से कम मतदान केन्द्र वाले 29 ग्राम पंचायतों के सचिवों की समीक्षा बैठक जनपद पंचायत जैजैपुर के सभाकक्ष में सुबह 11 बजे आयोजित की गई। बैठक में उक्त ग्राम पंचायतो में मतदान प्रतिशत कम होने के कारणों पर चर्चा करते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये,समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सचिवों को अपने-अपने पंचायतों में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्य करने कहा गया। इसके साथ ही बैठक में शत्- प्रतिशत मतदान कराने का प्रयास करने की शपथ भी दिलाई गयी। इसके पश्चात् स्वीप कोर कमेटी सक्ती के द्वारा दिये गये समय सारणी के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर के द्वारा 9 अप्रैल को स्वीप कार्यक्रम के तहत् ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा में कलश यात्रा एवं शत्- प्रतिशत मतदान हेतु शपथ कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने हेतु अपील की गई। बैठक में विभिन्न पंचायतो के सचिव तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
कलेक्टर के निर्देशन में सक्ती जनपद के कम मतदान प्रतिशत वाले ग्राम पंचायतों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में सचिवों की बैठक आयोजित,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जिलेवासियों से 7 मई को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील
सक्ति-लोकसभा चुनई तिहार 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी जनपद पंचायत सहित गाँव-गाँव में विभिन्न स्वीप गतिविधिया आयोजित कराई जा रही है। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़, दीवारों में नारा लेखन, मतदान से संबंधित स्टॉल व सेल्फी पॉइंट, रंगोली प्रातियोगिता व बुजुर्ग महिला मतदाता सम्मान कार्यक्रम, होली मिलन उत्सव व स्वच्छता अभियान, स्वसहायता समूह के माध्यम से गाँव–गाँव में मतदान जागरूकता, राशन वितरण केंद्र (सोसायटी) में मतदान जागरूकता बैनर लगाने, विभिन्न राशन वितरण केन्द्रों में मतदान दिवस का सील लगाकर लोगों को जागरुक करने, रंगोली प्रतियोगिता, औद्योगिक केन्द्रों में श्रमिको के मध्य संवाद सेतु व शपथ कार्यक्रम सहित विविध गतिविधियाँ लगातार आयोजित कराई जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो ने समस्त जिलेवासियों से 7 मई को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की अपील की है,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो एवं स्वीप नोडल अधिकारी बी.पी.भारद्वाज के निर्देशानुसार स्वीप कार्ययोजना के तहत लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक किये जाने के संबंध में आज 5 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 11 बजे जनपद पंचायत संसाधन केन्द्र में कम मतदान प्रतिशत वाले ग्राम पंचायत के सचिवों की बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती श्रीमती प्रीति पवार द्वारा लिया गया। उपस्थित सचिवों को ग्रामों में निवासरत मतदाताओं को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित कराते हुये मतदान कराने हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करने निर्देशित किया गया साथ ही ग्रामवासियों को मतदान हेतु शपथ दिलाने भी कहा गया। इसके साथ ही इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रीति पवार द्वारा सभी को मताधिकार की उपयोग के लिए शपथ भी दिलाई गई। बैठक में समस्त करारोपण अधिकारी, जनपद पंचायत कर्मचारी, पंचायत सचिव उपस्थित रहे । बैठक के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रीति पवार एवं वरिष्ठ करारोपण अधिकारी राजकुमार रात्रे द्वारा उपस्थित जनों को संबोधित कर लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत देश के सबसे बड़े चुनई त्योहार में अपनी अनिवार्य सहभागिता प्रदान करने अपील भी किया गया।
सक्ती सीईओ ने ग्राम पंचायत असोंदा में आयोजित कलश यात्रा में अधिक से अधिक आमजनों को शामिल होने की अपील
सक्ति-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती श्रीमती प्रीति पवार द्वारा 9 अप्रैल को जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत असोंदा में आयोजित होने वाले कलश यात्रा में अधिक से अधिक आमजनों से शामिल होने अपील किया गया है।
कलेक्टर के निर्देशन में जिले के विभिन्न औद्योगिक केंद्रों में श्रमिकों के मध्य संवाद सेतु व शपथ कार्यक्रम का किया गया आयोजन
सक्ति-लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर जिला अंतर्गत मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित कराई जा रही हैं। इसी क्रम में कलेक्टर के निर्देशन में विभिन्न औद्योगिक केंद्रों में श्रमिको के मध्य संवाद सेतु व शपथ कार्यक्रम का आयोजन विगत दिवस किया गया। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जिला सक्ती स्थित औद्योगिक केंद्र आर. के. एम. पावर प्लांट , डी. बी. पावर प्लांट, वंदना ट्रैलर, डी मनोहर सैलाक प्राइवेट लिमिटेड में श्रमिकों को मतदान के विषय में जानकारी देते हुए प्लांट में काम करने वाले श्रमिको को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया तथा शत प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलायी गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित हुए एवं मतदान करने की शपथ भी ली। स्वीप के इस कार्यक्रम के अवसर पर औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के असिटेंट डायरेक्टर श्री राहुल पटेल एवं श्रम विभाग से श्रम कल्याण अधिकारी श्री सौरभ पांडेय , श्रम निरीक्षक श्री संदीप देवांगन आदि उपस्थित थे
कलेक्टर के निर्देशन में सक्ती सीईओ ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती श्रीमती प्रीति पवार और कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत तेंदूटोहा, जाजंग, जुड़गा, नवापाराखुर्द, टोहिलाडीह एवं सकरेलीखुर्द सहित अन्य विभिन्न ग्राम पंचायतो में लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्रो में बिजली,पानी एवं शौचालय जैसे आधारभूत व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा 7 मई 2024 को लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत होने वाले मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उक्त ग्राम पंचायतों में आवास कार्यो का निरीक्षण करते हुए अधूरे पाये गये आवासों को पूर्ण कराने हेतु हितग्राही एवं सचिवों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।





