छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

G-20 जनभागीदारी पखवाड़े के अंतर्गत शक्ति ब्लॉक में हुआ जनचेतना रैली का आयोजन,बीआरसी भवन शक्ति में हुआ सेमिनार सह कार्यशाला, विकासखंड में जी-20 कार्यक्रम का मीडिया प्रभार देखेंगे नवाचारी शिक्षा पुष्पेंद्र कश्यप

<em>G-20 जनभागीदारी पखवाड़े के अंतर्गत शक्ति ब्लॉक में हुआ जनचेतना रैली का आयोजन,बीआरसी भवन शक्ति में हुआ सेमिनार सह कार्यशाला</em>, विकासखंड में जी-20 कार्यक्रम का मीडिया प्रभार देखेंगे नवाचारी शिक्षा पुष्पेंद्र कश्यप Console Corptech
G20 जनभागीदारी पखवाड़ा के तहत शासकीय प्राथमिक शाला हरदा में आयोजित जन चेतना रैली
<em>G-20 जनभागीदारी पखवाड़े के अंतर्गत शक्ति ब्लॉक में हुआ जनचेतना रैली का आयोजन,बीआरसी भवन शक्ति में हुआ सेमिनार सह कार्यशाला</em>, विकासखंड में जी-20 कार्यक्रम का मीडिया प्रभार देखेंगे नवाचारी शिक्षा पुष्पेंद्र कश्यप Console Corptech
G20 जनभागीदारी पखवाड़े के अंतर्गत बीआरसी भवन शक्ति में संपन्न सेमिनार सह कार्यशाला
<em>G-20 जनभागीदारी पखवाड़े के अंतर्गत शक्ति ब्लॉक में हुआ जनचेतना रैली का आयोजन,बीआरसी भवन शक्ति में हुआ सेमिनार सह कार्यशाला</em>, विकासखंड में जी-20 कार्यक्रम का मीडिया प्रभार देखेंगे नवाचारी शिक्षा पुष्पेंद्र कश्यप Console Corptech
G20 जनभागीदारी पखवाड़ा के तहत शासकीय प्राथमिक शाला हरदा में आयोजित जन चेतना रैली

G-20 जनभागीदारी पखवाड़े के अंतर्गत शक्ति ब्लॉक में हुआ जनचेतना रैली का आयोजन,बीआरसी भवन शक्ति में हुआ सेमिनार सह कार्यशाला

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-छत्तीसगढ़ राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर एवं जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना सक्ति के आदेशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.पी राठौर, विकासखंड समन्वयक राधेश्याम शर्मा के मार्गदर्शन में 12 जून को G20 जनभागीदारी पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित जनचेतना रैली का आयोजन शा प्रा शा हरदा में किया गया, इस हेतु शासन के निर्देशानुसार ग्राम के गणमान्य नागरिकों,पालकों व शाला के बच्चों की मदद से शाला प्रवेशोत्सव से पूर्व जन चेतना हेतु रैली का आयोजन किया जाना था,इस रैली में ग्राम हरदा के सरपंच ,गणमान्यजन सहित संकुल प्रभारी श्रीमती कमला दपी गबेल,CAC सुरेश वैभव प्रधानपाठक आसमणि सिदार का विशेष योगदान रहा।रैली में स्कूल के बच्चों व पालक गण रामेश्वर बरेठ,रत्ना सिदार,कुसुम बाई,मुन्नी सिदार,रामशिला सिदार,पद्मा सिदार,गीता बाई, ज्योति,राजकुमारी सुकृता बरेठ व कृष्णि बरेठ ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर इस जनजागरूकता रैली को सफल बनाया व संकल्प लिया कि 16 जून को शत प्रतिशत बच्चों को शाला प्रवेश कराएंगे।
रैली संचालन सुनीता सिदार प्रधान पाठक हरदा व नारायण राठौर सहा शिक्षक हरदा ने किया। उक्ताश्य की जानकारी विकासखंड मीडिया प्रभारी सक्ति पुष्पेंद्र कुमार कश्यप ने सूचना प्रदान किया है।

G 20 जनभागीदारी पखवाड़े हेतु कार्यशाला का आयोजन

सक्ति-छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख सचिव डां आलोक शुक्ला के आदेशानुसार एवम कलेक्टर सुश्री नुपुर राशि पन्ना सक्ति के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पी राठौर समग्र शिक्षा एवं बीआरसी सक्ति राधेश्याम शर्मा के मार्गदर्शन मे बैठक सह कार्यशाला सेमिनार का आयोजन बीआरसी भवन सक्ति में हुआ, इस सेमिनार में G- 20 पखवाड़े संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए इस कार्यक्रम की सफलता के प्रयास के लिए शक्ति विकासखंड के अंतर्गत समस्त संकुल प्रभारी एवं संकुल समन्वयक पीएलसी के सदस्य गण ,कोर ग्रुप के सदस्य गण के समक्ष जनभागीदारी समूह को पुनर्गठित करते हुए विभिन्न प्रकार की कार्य योजना का निर्माण करना, शाला प्रवेश उत्सव ,जागरूकता अभियान, डोर टू डोर जाकर बच्चों का सत प्रतिशत विद्यालय में बच्चों को प्रवेश दिलवाना एवं शाला प्रवेश उत्सव में गणवेश पाठ्यपुस्तक का वितरण करते हुए विभिन्न प्रकार की नवाचारी गतिविधियों के द्वारा शाला प्रवेश उत्सव को धूमधाम से मनाना एवं अंगना में शिक्षा के तहत माताओं को जागरूक करना एवं FLN संबंधी विभिन्न प्रकार की मुद्दों पर चर्चा करना इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य था ,उपस्थित सदस्य शैल कुमार पांडेय जिला मीडिया प्रभारी, पुष्पेंद्र कुमार कश्यप ब्लॉक मीडिया प्रभारी मदन मोहन जायसवाल, हेमंत पटेल,नीरा साहू,महेंद्र राठौर, मीरा देवांगन, संजीव साहू, विजय दिवाकर, सत्येंद्र चौहान, सत्या कौशिक, नरेंद्र वैष्णव,गायत्री साहू, दिनेश मोहन प्यारे, राकेश साहू, राजेंद्र बरेठ, वैशाखू कैवर्त के अलावा शक्ति विकासखंड के विभिन्न शैक्षिक समन्वयक एवं विभिन्न नवाचारी शिक्षक/ शिक्षिका उपस्थित थे

<em>G-20 जनभागीदारी पखवाड़े के अंतर्गत शक्ति ब्लॉक में हुआ जनचेतना रैली का आयोजन,बीआरसी भवन शक्ति में हुआ सेमिनार सह कार्यशाला</em>, विकासखंड में जी-20 कार्यक्रम का मीडिया प्रभार देखेंगे नवाचारी शिक्षा पुष्पेंद्र कश्यप Console Corptech
G20 जनभागीदारी पखवाड़े के अंतर्गत बीआरसी भवन शक्ति में संपन्न सेमिनार सह कार्यशाला

प्रातिक्रिया दे

Back to top button