संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ति में हुआ दो दिवसीय सी.बी.एस.ई प्रशिक्षण कार्यक्रम, जिले भर के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के प्रमुख रहे मौजूद, स्कूलों में सीबीएसई के निर्देशानुसार शिक्षा व्यवस्था पर हुई गहन चर्चा एवं दिए गए निर्देश
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-सक्ति जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था सी.बी.एस.ई बोर्ड वाले अंग्रेजी माध्यम संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ति में दिनांक 27 व 28 अप्रैल 2024 को प्रायोगिक ज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ति के शिक्षकों के साथ ही जिंदल वर्ल्ड स्कूल सक्ति, चंद्रहासिनी विद्यापीठ मिरौनी, चंद्रपुर, सर्वोदय पब्लिक स्कूल चंद्रपूर, श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल डभरा, जी.एल.डी.पब्लिक स्कूल नवागढ़, के शिक्षकों ने प्रशिक्षार्थी बनकर सहभागिता दर्ज कराई।इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्य प्रशिक्षक के रूप में टूना बिसवल (प्राचार्य) साधूराम विद्यामंदिर कोसमनारा,रायगढ़, गोविंद चंद्र दास (प्राचार्य) अहिल्या इंटरनेशनल स्कूल बलोदाबाजार, डॉ. हरेंद्र पाल सिंह चौहान (प्राचार्य) संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ति व शैक्षणिक निर्देशिका श्रीमती प्रतिमा स्वर्णकार ,संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ति तथा अन्य गणमान्य शैक्षणिक और प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे,प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती को श्रद्धापुष्प औेर दीप प्रज्ज्वलित कर क्रार्यक्रम कि शुरुआत की गई।संस्था के प्राचार्य डॉ. हरेंद्र पाल सिंह चौहान जी के द्वारा इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागी बने समस्त शिक्षकों और मुख्य प्रशिक्षकों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया गया तथा उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें हमेशा सीखने के लिए तत्पर रहना चाहिए और पूरे एकाग्रता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर नवीन अधिगम अर्जित करने पर बल देना चाहिए प्रायोगिक ज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों ने प्रशिक्षार्थी बनकर मुख्य प्रशिक्षकों के निर्देशों पर अमल करते हुए विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया। प्रथम दिवस के कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक गोविंद चंद्र दास व टूना बिसवल जी के द्वारा पाठ्योजना का प्रारुप उसकी उपयोगिता तथा पाठयोजना पर आधारित चर्चा व विषयानुसार सामूहिक प्रस्तुतिकरण कराया गया जो पाठ्योजना पर आधारित था,तो वहीं दूसरे दिन मुख्य रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एन.सी.एफ,हैप्पी क्लासरूम और हॉलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड से संबंधित समस्त जानकारियों से शिक्षकों को रूबरू कराया गया। संस्कार पब्लिक स्कूल की शैक्षणिक निर्देशिका श्रीमती प्रतिमा स्वर्णकार ने समस्त शिक्षकों के साथ मास्टर ट्रेनर का स्वागत करते हुए हमेशा ज्ञान प्राप्त करने की बात कही। कार्यक्रम के सफल आयोजन और अनुकूल वातावरण हेतु मुख्य प्रशिक्षकों ने स्कूल प्रबंधन, प्राचार्य और शिक्षकों की सराहना की। अंत में शिक्षिका सायरा खान जी के द्वारा समस्त प्रशिक्षार्थी शिक्षकों, मुख्य प्रशिक्षकों , प्राचार्य, स्कूल निर्देशकों को उनके सहयोग और दिशा – निर्देश हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा इसी आभार उद्बोधन के साथ ही सी.बी.एस.ई के द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ ।