छत्तीसगढ़राजनैतिकरायगढ़रायपुर

कल 23 फरवरी को होगा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 01 के विजेता सदस्य का फैसला, जनता करेगी वोट,दो पत्ती छाप वाले युवा उम्मीदवार आयुष शर्मा अपनी प्रचंड मतों से जीत को लेकर है आश्वश्त,आम मतदाताओं के लोकप्रिय उम्मीदवार के रूप में टक्कर दी है आयुष ने

कल 23 फरवरी को होगा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 01 के विजेता सदस्य का फैसला, जनता करेगी वोट,दो पत्ती छाप वाले युवा उम्मीदवार आयुष शर्मा अपनी प्रचंड मतों से जीत को लेकर है आश्वश्त,आम मतदाताओं के लोकप्रिय उम्मीदवार के रूप में टक्कर दी है आयुष ने kshititech
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 के प्रत्याशी आयुष शर्मा
कल 23 फरवरी को होगा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 01 के विजेता सदस्य का फैसला, जनता करेगी वोट,दो पत्ती छाप वाले युवा उम्मीदवार आयुष शर्मा अपनी प्रचंड मतों से जीत को लेकर है आश्वश्त,आम मतदाताओं के लोकप्रिय उम्मीदवार के रूप में टक्कर दी है आयुष ने kshititech
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 के प्रत्याशी आयुष शर्मा

कल 23 फरवरी को होगा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 01 विजेता सदस्य का फैसला, जनता करेगी वोट,युवा उम्मीदवार आयुष शर्मा अपनी प्रचंड मतों से जीत को लेकर है आश्वश्त,आम मतदाताओं के लोकप्रिय उम्मीदवार के रूप में टक्कर दी है आयुष ने

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- नवगठित जिला पंचायत शक्ति के पहली बार होने जा रहे चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक सकरेली बा का चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव के रूप में दर्ज होने वाला है, तथा इस चुनाव में जहां विभिन्न प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं तो वहीं बाराद्वार क्षेत्र के युवा प्रत्याशी आयुष शर्मा जो की अन्नपूर्णा प्रतिष्ठान बाराद्वार के सदस्य के रूप में अपनी पहचान रखते हैं, तथा आयुष शर्मा जहां अपनी प्रचंड मतों से जीत को लेकर अश्वत है

तो वहीं आयुष शर्मा का कहना है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है,उनके क्षेत्र के एक-एक नागरिकों के घरों में सरकार की सभी योजनाओं का समुचित लाभ पहुंचाना एवं सभी क्षेत्रों में आवश्यकता अनुरूप विकास के काम करवाना उनका प्रथम लक्ष्य होगा, आयुष शर्मा का कहना है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक जो की पहली बार नए जिला पंचायत में इसे सदस्य का चुनाव हो रहा है, तथा उन्होंने अपने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान जनता से यह वायदा भी किया है कि वे यदि चुनकर आते हैं तो पूरी निष्ठा एवं सजगता के साथ काम करेंगे तथा क्षेत्र का विकास ऐसा होगा जो कि पूरे प्रदेश में अपने आप में एक उदाहरण होगा, आयुष शर्मा कहते हैं कि आज जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 के ग्रामीण क्षेत्र का उन्होंने जब जनसंपर्क किया तो विभिन्न समस्याओं से घिरा हुआ क्षेत्र है जिसके लिए बहुत अधिक प्रयासों की आवश्यकता है तथा वह इसके लिए सदैव तैयार है तथा विकास कार्यों के लिए उन्हें जहां भी जाना होगा वे जाएंगे किंतु अपने क्षेत्र के विकास को लेकर दृढ़ संकल्पित होकर काम करेंगे, 23 फरवरी को सुबह से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 के लिए वोट डाले जाएंगे तथा आयुष शर्मा ने भी पूरे क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे अपने इस क्षेत्र में एक नेता नहीं बल्कि बेटा चुने तथा एक सच्चे जन सेवक के रूप में बैलेट क्रमांक एक दो पत्ती छाप में अपना वोट डालें

Back to top button