*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

आज है लास्ट डेट- 10,11 जनवरी के परिचय सम्मेलन के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख आज 31 दिसंबर को, ऑनलाइन सबमिट होंगे फॉर्म, परिचय पुस्तिका का भी होगा प्रकाशन, पूरी दुनिया में अग्रवाल समाज का सबसे बड़ा एजुकेटेड परिचय सम्मेलन

आज है लास्ट डेट- 10,11 जनवरी के परिचय सम्मेलन के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख आज 31 दिसंबर को, ऑनलाइन सबमिट होंगे फॉर्म, परिचय पुस्तिका का भी होगा प्रकाशन, पूरी दुनिया में अग्रवाल समाज का सबसे बड़ा एजुकेटेड परिचय सम्मेलन kshititech

10 जनवरी के परिचय सम्मेलन के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख आज 31 दिसंबर को, ऑनलाइन सबमिट होंगे फॉर्म, परिचय पुस्तिका का भी होगा प्रकाशन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा 10 एवं 11 जनवरी 2026 को आयोजित अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक यूवतियों के अखिल भारतीय एजुकेटेड परिचय सम्मेलन में बॉयोडाटा भरने की अंतिम तारीख आज 31 दिसंबर 2025 है, उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल एवं प्रांतीय महामंत्री पंकज अग्रवाल रायपुर में बताया कि 31 दिसंबर के बाद बायोडाटा फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे तथा आज घर बैठे ही ऑनलाइन अपना बायोडाटा फॉर्म भरा जा सकता है, जिसके लिए निर्धारित प्रक्रिया एवं शुल्क के तहत यह ऑनलाइन पंजीयन कार्य हो सकेगा नितेश अग्रवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन के अवसर पर 10 जनवरी को विवाह योग्य बच्चों की परिचय पुस्तिका का भी प्रकाशन किया जाएगा

〽️ अग्रवाल समाज का 14 वां एजुकेटेड वैवाहिक परिचय सम्मेलन, 10 एवं 11 जनवरी 2026, आज 31 दिसंबर तक भेज सकते हैं बायोडाटा, एक क्लिक में घर बैठे होगा पंजीयन, परिचय पुस्तिका का भी होगा प्रकाशन

स्थान- श्री रामस्वरूप निरंजन लाल धर्मशाला VIP रोड रायपुर (छत्तीसगढ़)
आयोजक- छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच
ऑनलाइन बॉयोडाटा सबमिट करने हेतु- www.cgyuvaagrawal.in पर लॉग इन करे
मैन्युअल बायोडाटा भेजने हेतु- ईमेल आईडी- cgyuvaagrawal@gmail.com पर
कोरियर एवं पोस्ट से भेजने हेतु- संयोजक, परिचय सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच, शिव वाटिका, महादेव घाट रोड, अश्वनी नगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) में भेजें
पंजीयन शुल्क ₹1000/-रुपये- चेक ड्रॉपट या नगद, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, रायपुर खाता नंबर-3678180230 आईएफएससी कोड CBIN0283376, छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच में जमा कर सकते हैं
परिचय से सम्मेलन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 797442355 (नितेश अग्रवाल) प्रदेश अध्यक्ष एवं पंकज अग्रवाल प्रदेश महामंत्री 9826141138 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button