छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति में  9 अगस्त को होगा आदिवासी समाज का जमावड़ा– तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में जुटेगे आदिवासी बंधु, सामुदायिक भवन में होगा जिला स्तरीय सरकारी आयोजन, विधायक रामकुमार यादव होंगे मुख्य अतिथि, आयोजन को लेकर समाज बंधुओं में उत्साह, शहर में जगह-जगह लगाए जा रहे तोरण एवं झंडे

शक्ति में 9 अगस्त को होगा आदिवासी समाज का जमावड़ा– तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में जुटेगे आदिवासी बंधु, सामुदायिक भवन में होगा जिला स्तरीय सरकारी आयोजन, विधायक रामकुमार यादव होंगे मुख्य अतिथि

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति जिला बनने के बाद पहली बार 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर शक्ति शहर में आदिवासी समाज का महाकुंभ होगा, तथा इस अवसर पर शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर आदिवासी समाज के अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये गए है,छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के मार्गदर्शी निर्देशन और कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से सामुदायिक भवन सक्ती में विविध आयोजन होगा। जिले में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय आदिवासी महोत्सव कार्यक्रम में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव मुख्य अतिथि होंगे। कलेक्टर ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सक्ती से मिली जानकारी के अनुसार 9 अगस्त 2023 को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में वन अधिकार पत्र का वितरण, वन अधिकार पट्टा प्राप्त हितग्राहियों को अभिसरण मद अंतर्गत भूमि समतलीकरण की स्वीकृति का वितरण, कृषि विभाग के तहत स्प्रिंकलर का वितरण, उद्यान विभाग अंतर्गत मुनगा, पपीता, कटहल के पौधों का वितरण, मत्स्य विभाग अंतर्गत जाल का वितरण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

’विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना’ की दूसरी किश्त होगी जारी,अनुसूचित क्षेत्र की 5633 पंचायतों को मिलेंगे 2.81 करोड़ रूपए

सक्ति-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों की 5 हजार 633 पंचायतों को ‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना’ के तहत द्वितीय किश्त 2 करोड़ 81 लाख 65 हजार रूपए की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित करेंगे। प्रत्येक पंचायत को 5 हजार रूपए की मान से द्वितीय किश्त दी जाएगी। पंचायतों को ‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना’ योजना के तहत प्रतिवर्ष दी जाने वाली 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता का उद्देश्य आदिवासी तीज-त्यौहारों का गांव में गरिमामय आयोजन सुनिश्चित करना है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button